18 JULFRIDAY2025 3:51:44 PM
Nari

अब ChatGPT चलाएं बिल्कुल मुफ्त, नहीं होगी कोई लिमिट – जानिए ये आसान ट्रिक!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 23 Jun, 2025 05:19 PM
अब ChatGPT चलाएं बिल्कुल मुफ्त, नहीं होगी कोई लिमिट – जानिए ये आसान ट्रिक!

नारी डेस्क:  आज के समय में ChatGPT हर किसी की जरूरत बन गया है। लोग इसका इस्तेमाल पढ़ाई, काम, कंटेंट बनाने और यहां तक कि समय बिताने के लिए भी करते हैं। लेकिन जो यूजर्स इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अक्सर लिमिटेशन यानी सीमा का सामना करना पड़ता है। ChatGPT का पेड वर्जन (जैसे GPT-4) ज़्यादा फीचर्स और तेज़ी से जवाब देने की सुविधा देता है। लेकिन भारत जैसे देशों में यह सब्सक्रिप्शन थोड़ा महंगा पड़ता है।

PunjabKesari

वहीं फ्री यूजर्स को

सीमित संख्या में सवाल पूछने की अनुमति होती है, कभी-कभी सर्वर ओवरलोड होने पर एक्सेस नहीं मिलता, और GPT-4 जैसे एडवांस मॉडल का एक्सेस भी नहीं मिलता। अगर आप भी इन लिमिट्स से परेशान हैं, तो हम आपको बता रहे हैं एक आसान ट्रिक, जिससे आप ChatGPT को बिना किसी रोक-टोक के फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। आसान ट्रिक जिससे ChatGPT को फ्री में अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं।

Microsoft Bing का इस्तेमाल करें

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Bing सर्च इंजन में GPT-4 का इंटीग्रेशन किया है। आपको बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Microsoft Edge ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा। फिर आप Bing Chat फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि GPT-4 जैसा ही अनुभव देता है। यह पूरी तरह फ्री है और इसमें कोई खास लिमिट भी नहीं लगती।

PunjabKesari

 कैसे करें इस्तेमाल?

Microsoft Edge ब्राउज़र खोलें।

bing.com/chat पर जाएं।

अपने Microsoft अकाउंट से लॉगिन करें।

अब आप GPT-4 जैसे फीचर्स के साथ अनलिमिटेड चैटिंग कर सकते हैं।

अन्य फ्री विकल्प

PunjabKesari

Copilot ऐप (Microsoft का)

मोबाइल पर GPT-4 एक्सेस करने के लिए आप Copilot ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। HuggingFace, Poe, Perplexity जैसी वेबसाइट्स भी GPT आधारित चैटबॉट्स फ्री में उपलब्ध कराती हैं।

अगर आप ChatGPT के पेड वर्जन का खर्च नहीं उठा सकते, तो Microsoft Bing और Copilot जैसे प्लेटफॉर्म्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये न केवल फ्री हैं, बल्कि लिमिटेशन भी बेहद कम है।

तो अब बिना किसी रुकावट के आप ChatGPT जैसे अनुभव का मजा ले सकते हैं – वो भी बिल्कुल मुफ्त!  

Related News