03 MAYFRIDAY2024 11:08:34 AM
Life Style

अनोखे फेस्टिवलः कहीं फैका जाता है आटा तो कहीं टमाटर

  • Updated: 23 Apr, 2017 04:59 PM
अनोखे फेस्टिवलः कहीं फैका जाता है आटा तो कहीं टमाटर

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल) दुनिया के हर देश में तरह-तरह के रीति-रिवाज और परंपराएं अपनाई जाती हैं। कुछ देशों में तो तरह-तरह के फैस्टिवल  मनाएं जाते हैं। इन अनोखे फैस्टिवल को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं और अलग-अलग देशों के लोग भी इस तरह के फैस्टिवल देखने के लिए आते हैं। 

 

1. लॉबस्टर फेस्टिवल, रॉकलैंड

PunjabKesari

हार्बर पार्क में मनाया जाने वाला यह त्योहार लगातार 5 दिन चलता है। इसमें कई हजार पाउंड लॉबस्टर के सर्व किया जाता है। अगस्त के पहले हफ्ते मनाए जाने वाले इस फैस्टिवल में लोग दूर-दूर से शामिल होने के लिए आते हैं। 

2. एल्स एनफेरिनेट्स फेस्टिवल, स्पेन
स्पेन में मनाएं जाने वाले इस फेस्टिवल को इबी में आयोजित किया जाता है। इसमें लोग एक-दूसरे के पर आटा फैकते हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग मिल्ट्री कलर की ड्रैस पहनते हैं। 

3. टॉमेटिना फेस्टिवल, स्पेन

PunjabKesari


 स्पेन में मनाया जाने वाला यह फेस्टिवल दुनिया भर में मशहूर है। लोग इसमें एक-दूसरे के ऊपर टमाटर फैंकते हैं। इसमें ढाई लाख पाउंड के करीब टमाटरों का इस्तेमाल किए जाते हैं। 

4. मेलन फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलिया

PunjabKesari

मेलन फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया के चिनचिला में 4 दिन तक मनाया जाता है। 2 साल में एक बार मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल मेें तरबूज का इस्तेमाल किया जाता है। इ

5. चीज कर्ड कैपिटल फेस्टिवल
इस फेस्टिवल में डेयरी फूड को प्रमोट किया जाता है। इसका आयोजन जून के आखिरी हफ्ते में किया जाता है। 

Related News