29 APRMONDAY2024 10:19:53 AM
Life Style

अनोखा मेला, जिसमें लड़का-लड़की भागकर कर सकते हैं शादी

  • Updated: 19 Sep, 2017 05:36 PM
अनोखा मेला, जिसमें लड़का-लड़की भागकर कर सकते हैं शादी

जमाना चाहे जितना मर्जी बदल गया हो लेकिन आज भी घर से भागकर शादी करना बुरा समझा जाता है। भारतीय समाज में भागकर शादी करने वालों को घर से निकाल दिया जाता है और उनसे सारे रिश्तो तोड़ दिए जाते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा शहर है जहां लड़के-लड़कियां भागकर शादी कर सकते हैं। 
PunjabKesari
 हिमाचल के लाहौल शहर केलौंग नाम की एक कबीलाई जगह है जहां हर साल 15 अगस्त को एक मेला लगता है जो 2 दिनों तक चलता है। इस मेले में जो लड़के किसी लड़की को पसंद करते हैं वे इस मेले में घरवालों से चुपके अपनी मनपसंद लड़की को भगा कर ले जाते हैं और बाद में घरवालों के सामने आ जाते हैं जिससे परिवारवालों को उनकी शादी की मंजूरी देनी ही पड़ती है।
PunjabKesari
यह परंपरा काफी समय से चलती आ रही है और कबीलाई समाज के कई लोग भागकर शादी कर चुके हैं। इस मेले में अगर कोई लड़का-लड़की भागते हुए पकड़ा जाए तो मेले की भीड़ लड़के को खूब पीटती है और शादी से इंकार हो जाता है। मेले की ऐसी परंपरा का सिर्फ यही कारण है कि ऐसा करने से शादी पर होने वाला खर्चा बच जाता है।


 

Related News