30 APRTUESDAY2024 11:03:12 AM
Life Style

टीचर के ये 7 डॉयलॉग्स बच्चों को ताउम्र रहते हैं याद

  • Updated: 16 Apr, 2018 01:17 PM
टीचर के ये 7 डॉयलॉग्स बच्चों को ताउम्र रहते हैं याद

स्कूल लाइफ का समय तो हर किसी के लिए खास होता है। स्कूल एक ऐसी जगहें है जहां पहले तो बच्चे न जानें के लिए जिद्द करते है लेकिन स्कूल लाइफ खत्म होने पर वह मिस भी इसे ही करते हैं। वैसे बात अगल टीचर्स की जाएं तो उनके कुछ ऐसे डायलॉग्स होते हैं जिन्हे लगभग सभी टीचर्स बोलते हैं। बच्चे भी जिंदगीभर टीचर्स के इन फेवरेट डायलॉग्स को याद रखते हैं। आज हम आपको टीचर के कुछ ऐसे ही डॉयलॉग्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें बच्चे हमेशा याद रखते हैं। इन्हें पढ़कर आप भी एक बार फिर भी अपने क्लासरूम में पहुंच जाएंगे।
 

1. क्लास में बैठकर मस्ती तो हर कोई करता है और कई बात तो बच्चे क्लास में हंस भी पढ़ते हैं। इसपर टीचर का डॉयलॉग्स होता है 'क्या बात है बड़ी हंसी आ रही है, मुझे भी बता दीजिए क्या बात है थेड़ा में भी हंस लूं।'
 

2. होमवर्क न करने पर  तो यह डॉयलॉग हर टीचर बोलती है, 'खाना खाना नहीं भूलते, नहाना नहीं भूलते, खेलता नहीं भूलते तो होमवर्क करना कैसे भूल गए?'

PunjabKesari

3. क्लास में शोर करने पर टीचर का यह डॉयलॉग तो हर किसी को याद रहता हैं। 'क्लास को मछली बाजार बना रखा है'
 

4. यह डॉयलॉग तो हर टीचर का फेवरेट होता है, 'एक काम कीजिए, पहले आप बातें कर लीजिए। तुम्हारी बातें खत्म हो जाएं तो बता देना मै पढ़ाना स्टार्ट कर दूंगी।'
 

5. 'अगर समझ में नहीं आया तो पूछो ना, बट डोन्ट बिहेव लाइक दिस' टीचर का यह डॉयलॉग तो हर किसी ने कभी न कभी सुना ही होगा।

PunjabKesari

6. अपने फेवरेट स्टूडेंट की तारीफ करते हुए यह टीचर का यह डॉयलॉग बोलना इस समय बाकी बच्चों के लिए बड़ी परेशानी वाली बात हुआ करती थी। 'जब मैने कल टेस्ट के लिए बोला था, तो सिर्फ इस एक बच्चे को ही क्यूं याद रहा, आप लोग नहीं याद दिला सकते थे मुझे'
 

7. स्कूल डेज में यह डॉयलॉग भी टीचर जरूर बोलती हैं, 'मैं सभी को सेम चीज ही पढ़ाती हूं लेकिन सिर्फ इसे ही क्यूं याद रहता हैं। मैंने इसे अलग से तो नहीं पढ़ाया था।'

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News