04 NOVMONDAY2024 11:33:02 PM
interior decoration

इन टिप्स को अपनाकर छोटे बैडरूम को दिखाएं बड़ा

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 24 May, 2021 04:39 PM
इन टिप्स को अपनाकर छोटे बैडरूम को दिखाएं बड़ा

बड़े बैडरूम को डैकोरेट करना आसान होता है। परेशानी तब ज्यादा होती है जब आपका बैडरूम छोटा हो। हम आपको पांच ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने छोटे बैडरूम को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं-

बैडरूम की दीवार

PunjabKesari

छोटे बैडरूम की दीवार पर हमेशा हल्के रंग जैसे- लाइट पिंक, व्हाइट, लाइम व्हाइट कलर कराएं। दरअसल, डार्क कलर रोशनी अबजॉर्ब कर लेते हैं। जिससे कमरा देखने में और छोटा नजर आता है।

परदे का रंग

PunjabKesari

दीवार के रंग से मैच करता हुआ हल्के रंग का परदा छोटे बैडरूम के लिए चुनें। सारे परदे एक ही कलर के होने चाहिएं। इन दिनों नैट के परदों का काफी ट्रैंड है।ॉ

दीवान बैड

PunjabKesari

छोटे कमरे के लिए दीवान बैड एक अच्छा ऑपशन है। दीवान में आप चादर, परदे ,कंबल और ज्यादा यूज न होने वाला सामान आसानी से रख सकती हैं।

बंक बैड

PunjabKesari

बैडरूम में बच्चे भी आपके साथ सोते हैं तो आप बंक बैड का यूज कर सकती हैं। इससे आपके बैडरूम की जगह बचेगी और कमरा भरा-भरा भी नहीं लगेगा।

वॉल शेल्फ

PunjabKesari

बैड के बगल में मेज रखने की जगह नहीं बची तो आप दीवार पर वॉल शेल्फ लगवा सकती हैं। इसमें आप अपना छोटा-मोटा सामान आसानी से रख पाएंगी।

Related News