25 JUNWEDNESDAY2025 8:07:06 AM
Photo Gallery

बालों से बनी ड्रेस पहनकर छा गई एक्ट्रेस

  • Edited By Vasudha Sharma,
  • Updated: 17 May, 2025 05:07 PM
  • अभिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले रेड कार्पेट डेब्यू से धमाल मचा दिया।
  • बाल बेचकर करोड़ों का बिजनेस करने वाली पारुल ने कान्स फिल्म फेस्टबिल में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा।
  • पारुल ने इस खास मौके पर एक बेहद अनोखा परिधान पहना, जो पूरी तरह इंसानी बालों से बनाया गया था।
  • इस आउटफिट का खुद  उन्होंने आइडिया दिया और मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे डिज़ाइन किया।
  • यह लुक पारुल की अपनी हेयर एक्सटेंशन ब्रांड और उनकी एंटरप्रेन्योरशिप को समर्पित एक खास श्रद्धांजलि थी।
  • इस पोशाक को बनाने में 12 कारीगरों की टीम ने एक महीने से ज़्यादा मेहनत की, जिसमें हर एक डिटेल पर बारीकी से काम किया गया।
अभिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले रेड कार्पेट डेब्यू से धमाल मचा दिया।

Related Gallery