20 DECSATURDAY2025 1:56:23 PM
Photo Gallery

Shehnaaz से लेकर Alia तक, दीवाज हुई पाकिस्तानी-कश्मीरी सूट्स की दीवानी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Dec, 2023 06:59 PM
  • अदिति राव हैदरी ने भी नेवी ब्लू वेलवेट का एक सूट पहना था जिस पर बारीक थ्रैड वर्क था जो देखने में कश्मीर की सोजनी कढ़ाई जैसे लग रहा था।
  • शहनाज के सूट की स्लीव आगे से लूज साइज की थी और सूट भी टाइट फिटिंग की बजाए लूज में था।
  • नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में आईओसी की ओपनिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट भी वेलवेट ब्लू कलर का एक कश्मीरी स्टाइल सूट पहनकर आई थी जिसमें आलिया की लुक को बहुत पसंद किया गया था
  • दीवाली फेस्टिव के मौके पर प्रीति जिंटा के पिकॉक ब्लू सिल्क वेलवेट का अनारकली सूट पहना था। जिस पर खूबसूरत वर्क था। फ्लॉर लैंथ सूट पूरा हैवी कढ़ाई से कवर था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैवी दुपट्टा कैरी किया था।
  • गौहर खान ने खान ने वाइन कल का एक वेलवेट सूट पहना था। जिसे पाकिस्तानी सूट कहते है।
अदिति राव हैदरी ने भी नेवी ब्लू वेलवेट का एक सूट पहना था जिस पर बारीक थ्रैड वर्क था जो देखने में कश्मीर की सोजनी कढ़ाई जैसे लग रहा था।

Related Gallery