पॉपुलर फैशन इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी इन दिनों ‘कान्स 2025’ में अपना जलवा दिखा रही हैं।
नैन्सी का दूसरे दिन का आउटफिट भी बेहद कमाल का है और इस बार भी वो ‘फेस्टिवल डे कान्स’ में लाइमलाइट चुराने में कामयाब रही हैं।
नैन्सी त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘कान्स 2025’ के दूसरे दिन के लुक की फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में नैन्सी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए नैंसी ग्रीन फ्लोरल गाउन पहनकर आईं, तो दूसरे दिन हसीना ने मिनी ड्रेस में जलवा बिखेरा।
क्रिस्टल और पर्ल एम्बेलिशमेंट से सजी इस ड्रेस का कलर हसीना की मां का पसंदीदा है।
जब से नैंसी का लुक सामने आया है, उनकी तारीफ करने वालों की कोई कमी नहीं हैं।