18 JUNWEDNESDAY2025 8:32:01 PM
Photo Gallery

जाहन्वी कपूर का एक और Cannes Look, ब्लेक ड्रेस के साथ Cap में दिखा Royal Queen वाला अंदाज

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 23 May, 2025 02:43 PM
  • फ्रांस के शहर कान्स में हो रहा फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। जहां दुनिया के अलग-अलग देशों से आईं हसीनाएं फैशन का जलवा बिखेर रही हैं।
  • अगर आप, खूबसूरती देखना चाहते हैं तो इस वक्त इस फेस्टिवल की तस्वीरें सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं।
  • इस बीच मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर की बात करें तो उन्होंने विदेशी जमीन पर विदेशी डिजाइनर के कपड़े पहनकर वहीं की हसीनाओं को पछाड़ दिया है। उनका नया लुक आपको भी इंप्रेस कर देगा।
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल में जान्हवी कपूर ने जलवा बिखेरने के लिए लेटेस्ट लुक में ड्रामा क्रिएट किया और एक प्रोफेशनल की तरह उसे बखूबी निभाया भी है।
  • हसीना ने फ्रांस लग्जरी फैशन हाउस YSL(यवेस सेंट लॉरेंट) की 1989 की ब्लैक वेलवेट जैकेट पहनी। इसके साथ उन्होंने मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का कस्टम स्कर्ट पहना था।
  • देशी और विदेशी दोनों मिलकर जान्हवी के लुक को अट्रैक्टिव बना रहे थे।
फ्रांस के शहर कान्स में हो रहा फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। जहां दुनिया के अलग-अलग देशों से आईं हसीनाएं फैशन का जलवा बिखेर रही हैं।

Related Gallery