22 DECSUNDAY2024 11:32:29 AM
Fashion

सारा के पास है झूमकों का बेहतरीन कलेक्शन, एक्ट्रेस की Collection से लें Idea

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Aug, 2023 01:51 PM
सारा के पास है झूमकों का बेहतरीन कलेक्शन, एक्ट्रेस की Collection से लें Idea

झुमके लड़कियों की ज्वेलरी कलेक्शन का सबसे मुख्य हिस्सा होते हैं। खासकर वेडिंग्स, पार्टी या फिर किसी भी फंक्शन में ड्रेस के साथ कैसे झूमके पहनने है इस बात का तो लड़कियां ज्यादातर ख्याल रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी झुमकों के अच्छे और लेटेस्ट डिजाइन तराश रही हैं तो एक्ट्रेस सारा अली खान से आइडियाज ले सकती हैं।सारा के पास एक से बढ़कर एक झूमका कल्केशन आपको मिल जाएगी। आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं ऐसे में आपको उनके कुछ ऐसे झूमके बताते हैं जिन्हें आप कैरी कर सकती हैं....

अगर आप कुछ वेस्टर्न ड्रेस पार्टी में पहनने वाली हैं तो सारा की  यह लॉन्ग बालियां कैरी कर सकती हैं। सिंपल और स्टाइलिश बालियां आपको सबसे हटके लुक देंगी। 

PunjabKesari

साड़ी के साथ आप सारा के जैसे हाफ सर्कल वाले डायमंड ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।  

PunjabKesari

कुछ ज्यादा हैवी अगर आप नहीं पहनना चाहती तो एक्ट्रेस के यह छोटे से ईयररिंग्स भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। 

PunjabKesari

शॉर्ट ड्रेस अगर आप पहनने वाली हैं तो उसके साथ ऐसे छोटे-छोटे कान के साथ पहने ईयररिंग्स आपको अलग लुक देंगे। 

PunjabKesari

जरुरी नहीं है कि आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ ज्यादा हैवी ईयररिंग्स ही कैरी करें। आप चाहें तो सारा के जैसे छोटे-छोटे फ्लॉवर ईयररिंग्स वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं ऐसे में आप इस तरह के सिंपल ईयररिंग्स किसी भी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

सिंपल साड़ी के साथ आप इस तरह के झुमकी वाली ईयररिंग्स सारा के ट्राई कर सकती हैं।  

PunjabKesari

लॉन्ग ईयररिंग्स अगर आप कैरी करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के ऐसे ईयररिंग्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह के स्टाइलिश लाइट वेट मेटल के ईयररिंग्स बैचुलर पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

PunjabKesari

Related News