26 APRFRIDAY2024 9:50:19 PM
Nari

बच्चों की खुशी के लिए ये 5 काम जरुर करें पेरेंट्स

  • Updated: 09 Jul, 2017 03:33 PM
बच्चों की खुशी के लिए ये 5 काम जरुर करें पेरेंट्स

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग) : हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे हमेशा खुश रहें। मां-बाप बच्चों को हर खुशी देने के लिए रात-दिन काम करते है लेकिन एेसे में बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते। जिस वजह से बच्चे उनसे दूर हो जाते हैं और डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। अगर आप अपने बच्चों को खुश रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाएं।


1. तारीफ करें
आपका बच्चा अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ करें। इससे वो खुश भी होगा और अागे और भी अच्छा काम करेने की कोशिश करेगा।

2. बच्चों के साथ खेलें
काम में व्यस्त होने के कारण पेरेंट्स बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पाते। एेसे में जब भी आपको काम से फुर्सत मिले अपने बच्चों के साथ समय बिताएं। इससे बच्चे आपके करीब आएंगे।

3. खुद खुश रहें
कई लोग आॅफिस की टेंशन घर पर ले आते है। इससे घर का माहौल खराब होता है। इसलिए आॅफिस का गुस्सा और तनाव घर पर न लाएं। जब भी घर आएं खुश होकर ही आएं। आपके चेहरे की खुशी उनको भी खुश कर देगी।

4. बच्चों की बातों पर दें ध्यान 
अगर आपका बच्चा आपसे कोई बात करता है तो उसकी बात को ध्यान से सुने और समझें। उनकी जरुरतों को आपसे ज्यादा कोई नहीं जानता इसलिए उनकी बातों पर ध्यान दें और उन्हें पूरा करें।

5. आभार व्यक्त करें
बच्चों को सिखाएं कि अगर कोई आपकी मदद करता है तो उसे धन्यवाद जरुर करें। 

Related News