26 APRFRIDAY2024 5:35:58 PM
Nari

मिनटों में बनाकर खाएं Pepperoni Pizza

  • Updated: 16 Aug, 2017 04:55 PM
मिनटों में बनाकर खाएं Pepperoni Pizza

पिज्जा खाना बच्चों और बड़ों सभी को पसंद होता है। हर बार बाहर से पिज्जा खरीद कर खाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में घर पर ही इसे अलग तरीके से बना सकते हैं। आज हम आपको इटेलियन ब्रैड से बना पिज्जा बनाना सिखाएंगे तो जल्दी भी बनेगा और बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा। आइए जानिए इसे बनाने का तरीका

सामग्री
1 इटेलियन फ्लैट ब्रैड
2 चम्मच पिज्जा सॉस
1/3 कप पिज्जा चीज़
कुछ सूखी हुई तुलसी की पत्तियां
5 स्लाइस पेपरौनी


विधि
1. सबसे पहले इटेलियन ब्रैड को प्लेट में बिछा लें और उसके ऊपर अच्छी तरह पिज्जा सॉस लगाएं।
2. अब चीज़ को कद्दूकस करें और ब्रैड के आधे हिस्से में अच्छी तरह फैला दें। चीज़ डालने के बाद उसके ऊपर ड्राई तुलसी की पत्तियां और पेपरॉनी स्लाइस रख दें।
3. अब ब्रैड को दो हिस्सों में फोल्ड कर दें। अब एक नॉनस्टिक तवे को गर्म करें और उस पर फोल्ड की हुई ब्रैड रखें। जब एक हिस्सा गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे पलट दें और दूसरे हिस्से को भी सेंक लें।
4. जब चीज़ पिघलकर बाहर आने लगे तो इसे प्लेट में निकाल लें और पिज्जा की तरह स्लाइस में काट लें। आपका पेपरॉनी पिज्जा तैयार है, इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।


 

Related News