26 APRFRIDAY2024 4:47:02 PM
Nari

जन्माष्टमी पूजन पर पहनने वाली है ट्रैडिशनल ड्रैस तो यहां से लिजिए Ideas

  • Updated: 12 Aug, 2017 05:52 PM
जन्माष्टमी पूजन पर पहनने वाली है ट्रैडिशनल ड्रैस तो यहां से लिजिए Ideas

अगस्त का महीना उत्सव के साथ एक बेहरीन पैकेज लेकर आता है। जहां कोई त्यौहार आता है, वहीं नए-नए कपड़े खरीदने के लिए मार्कीट में महिलाओं की भीड़ लग जाती है। त्यौहार के समय इंडियन एथनिक आउटफिट की मांग भी बढ़ जाती है। जन्माष्टमी जैसे शुभ अवसर पर कृष्ण भगवान की पूजा काफी महत्वपूर्ण स्थान ऱखती है। तो जाहिर है आप भी अपने लिए कोई खूबसूरत ट्रैडीशनल ड्रैस चुन रही होगी। हम आपको कुछ खूबसूरत एथनिक ड्रैसेज बताएंगे, जिनको आप जन्माष्टमी पूजन के दौरान पहन सकती है। जन्माष्टमी के पूजन के दौरान आप अनारकली, कुर्ता या साड़ी पहन सकती है। नवरात्री और दीपावली जैसे उत्सव पर लंहगा सबसे अच्छा ऑप्शन है। 

 

आप वाइड लेग्ड सलवार के साथ कुर्ता वियर कर सकती है। इसके अलावा आप इस सलवार के साथ अनारकली भी पहन सकती है। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। 

PunjabKesari

- लॉन्ग स्कर्ट के साथ कुर्ता वियर करें। यह ऑप्शन भी आपके लिए बेहतर होगा। 

PunjabKesari

- टेल कट कुर्ती के साथ वाइड लेग्ड सलवार भी वियर की जा सकती है। 

PunjabKesari

- कुर्ती के साथ धोती पैंट  

PunjabKesari

 

- टेल कट कुर्ती के साथ धोती पैंट 

 

 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

Related News