08 MAYWEDNESDAY2024 8:59:16 PM
Nari

यहां बिना पंखे ही गर्मी में लगती है सर्दी!

  • Updated: 19 Jan, 2017 06:24 PM
यहां बिना पंखे ही गर्मी में लगती है सर्दी!

ट्रैवलिंगःदुनिया में देखने के लिए बहुत खूबसूरत और अनोखी इमारतें हैं। इतिहासिक इमारतों की बात करें तो भारत में हर राज्य में ऐसी इमारतें देखने को मिल जाती हैं जो किसी न किसी खासियत के कारण मशहूर होती हैं। आज हम ऐसी ही कुछ इमारतोंं की बात कर रहे हैं जो अपनी खूबियों के कारण हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही हैं। जयपुर का आलिशान हवामहल महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाई थी। इसकी खास बात यह है कि यहां पर भीषण गर्मी के मौसम में भी ठंड़ी हवा लगती है। यहां पर हर तरफ हवा के लिए वेंटिलेशन का इंतजाम किया गया है। इसी कारण इस महल का नाम हवा महल रखा गया था। 

आइए जानें इसके बारे में कुछ खास बातें

1. इस महल का निर्माण खास रानियों की सुविधाओं के लिए करवाया गया था। 
2. इमारत के हर तरफ झरोखें इसलिए रखें गए थे ताकि रानियों को निकलने वाले जलूस को देखने में सुविधा रहे। वह आसानी से हर आयोजन के देख सकें। 
3. हवामहल अपनी खासियत के कारण दुनिया भर में मशहूर है। 
4. इस इमारत में आनंदपोल और चांदपोल नाम के दो दरवाजे हैं। 
5. हवामहल में गर्मी के मौसम में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती। 
6. यह इमारत अपनी खासियत के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। 
7. हवामहल की इमारत मुगल और राजस्थानी शैलियों का मिला जुला रूप है। 
 

Related News