26 APRFRIDAY2024 8:44:01 PM
Nari

होममेड Lip Balm से सर्दियों में भी मुलायम बने रहेंगे आपके होंठ

  • Updated: 06 Dec, 2017 11:40 AM
होममेड Lip Balm से सर्दियों में भी मुलायम बने रहेंगे आपके होंठ

सर्दियों का मौसम अपने साथ बहुत-सी परेशानियों को लेकर आता है। बहुत से लोगों को बाल झड़ना, स्किन ड्राईनेस और होठों फटना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है कि होठों को कैस मुलायम रखा जाए। बाजार में कई तरह के लिप बाम आसानी से मिल जाते हैं। जो होठों को ड्राई होने से बचा सकते है लेकिन इनका असर कुछ देर तक ही रहता है। इस्तेमाल करना छोड़ देने के बाद होंठ दोबारा ड्राई होना शुरू हो जाते हैं अगर आप भी इन लिप बाम का यूज करके थक चुके हैं तो घर में खुद तैयार करें लिप बाम। 


इस तरह बनाएं लिप बाम
घर पर लिप बाम बनाने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता। इसके लिए घर में पड़ी चीजें ही इस्तेमाल की जा सकती हैं। 

जरूरी सामग्री
- 1 टेबलस्पून पैट्रोलियम जैली
- 3-4 बूंद गुलाब जल
- लिप कलर 

इस तरह करें तैयार

1. पैट्रोलियम जैली को माइक्रोवेव सेफ बाउल में डालकर 30 सैैकेंड के लिए गर्म करें ताकि यह पिघल जाए। 

2. इसमें अब खुश्बू के लिए गुलाब और अपनी पसंद के हिसाब कोई भी लिप कलर इसमें मिला लें। 

PunjabKesari

3. इस मिश्रण को किसी खाली डिब्बी में स्टोर करके रखें और इसका रोजाना इस्तेमाल करें। 
 
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Related News