26 APRFRIDAY2024 9:44:14 PM
Nari

Knot Pillow से दें अपने लिविंग और ड्राइंग रूम को डिफरैंट लुक

  • Updated: 05 Jan, 2018 04:44 PM
Knot Pillow से दें अपने लिविंग और ड्राइंग रूम को डिफरैंट लुक

डेकोरेशन के लिए फर्नीचर के साथ घर में रखा सामान भी जरूरी होता है। लिविंग रूम या बेडरूम को सजाने के लिए लोग कुशन का भी खास ध्यान रखते हैं। मार्कीट में कई वैरायटी और डिजाइन्स के कुशन आसानी से मिल जाते हैं, जिनपर काफी खर्च भी आता है। अगर आप ऐसे ही करती हैं लेकिन अूब अपना खर्चा कम रखना चाहती हैं तो आज हम आपको घर पर पड़ी पुरानी साड़ियों और दुपट्टों के इस्तेमाल से लेटेस्ट और अलग तरह के नॉट स्टाइल कुशन बनाने का तरीका बताएंगे, जो काफी आसान भी है। 

नॉट पिल्लो बनाने का सामान

- पसंदीदा फैब्रिक

- स्टफिंग के लिए रूई

- कार्डबोर्ड ट्यूब

- सिलाई वाली मशीन

नॉट बनाने की विधि

1. नॉट पिल्लो को बनाने के लिए एक कपड़ा लें। इसको चारों ओर से काट लें। इस बात का ध्यान रहें कि कटाई सब ओर से एक जैसी ही हो।

2. अब इसके किनारों पर सिलाई कर लें। 

PunjabKesari

3. कोर्डबोर्ड ट्यूब की मदद से पिल्लो को सीधा करें और इसमें रूई से स्टफिंग करें।

4. स्टफिंग करने के बाद अपनी पसंद से नॉट बांध ले। अब आपका नॉट पिल्लो बन कर तैयार है।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News