26 APRFRIDAY2024 7:03:31 PM
Nari

अपनी छोटी बालकनी को सजाने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

  • Updated: 15 Mar, 2018 12:37 PM
अपनी छोटी बालकनी को सजाने के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

गर्मियां हो या सर्दियां लोग अक्सर खाली समय में अपनी बालकनी में बैठना पसंद करते हैं। सुंदर तरीके से सजी बालकनी में बैठने से ठंडी हवा लेने या धूप का मजा दो गुना बढ़ जाता है। घर की बालकनी अगर बड़ी हो तो  उसे अपनी मर्जी से कैसे भी सजाया जा सकता है। मगर छोटी बालकनी को सजाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपके घर की बालकनी भी छोटी है और उसको सजाने में आपको दिकक्त आ रही है तो आज हम आपकी मदद के लिए कुछ आइडिया लेकर आएं है। जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगें।


1. छोटी बालकनी में दो या तीन कुर्सियां बैठने के लिए रख सकते हैं। इसके साथ ही साइड पर गमले रखने से इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएेगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

2. जगह कम है तो गमलों को नीचे रखने की जगह पर उनको दीवार पर लटका कर या साइड पर रख सकते हैं। इससे जगह भी कम लगेगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

3. एक साइड पर गमले और दो कुर्सियां रख कर स्टाइलिश तरीके से बालकनी सजा सकते हैं।

PunjabKesari

 

4. छोटी बालकनी को इस तरीके से भी सजाया जा सकता है। कम जगह को स्टाइलिश इस तरह से दिखाया सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

5. बालकनी में एक बैंच रखें। उसकी साइड पर गमले लगाएं। 

PunjabKesari

PunjabKesari


 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News