08 MAYWEDNESDAY2024 1:59:15 PM
Nari

भृंगराज तेल है बालों के लिए वरदान, ऐसे करे इस्तेमाल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Jan, 2017 05:02 PM
भृंगराज तेल है बालों के लिए वरदान, ऐसे करे इस्तेमाल

ज्यादातर लड़कियां लंबे, घने और चमकदार बाल पंसद करती हैं और वे इसके लिए ना जाने कितने तरह के तरीकों को भी अपनाती हैं। लेकिन उन्हें फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता। अगर आप लंबे, मजबूत और चमकदार बाल पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप भृंगराज तेल का इस्तेमाल (Bhringaraj oil) कर सकती हैं। दरअसल, यह एक प्राकृतिक उत्पाद है। यह तेल आपके बालों से जुड़ी सारी समस्या को जड़ से खत्म करता है। जैसे- बालों का झड़ना, रूसी, बालों का रूखापन आदि। वैसे तो यह तेल आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएंगा लेकिन आप चाहे तो इसे घर में भी खुद बना सकते हैं। 

भृंगराज तेल के लिए जरूरी सामान (Bhringaraj oil benefits)

- 1 लीटर जैतून का तेल
- 50 ग्राम आंवला
- 100 ग्राम अमरबेल
- 50 ग्राम जटामांसी 
- 50 ग्राम नागरमोथा
- 50 ग्राम शिकाकाई 
- 50 ग्राम भृंगराज की पत्तियां

भृंगराज तेल कैसे बनाएं

1. सबसे पहले जैतून के तेल को छोड़कर सभी सामग्रियों को 2 लीटर पानी में अच्छी तरह उबाल लें।
2. जब पानी 1/4 बच जाए तब इसमें जैतून का तेल मिला लेें और इसे अच्छे से पकने दें।
3. इसके बाद जब सारा पानी सूख जाए तब गैस बंद कर दें और बचे हुए तेल को किसी कांच की बोतल में बंद करके रख दें।


ध्यान रखें 

अगर आपको सर्दी जुकाम है तो इस तेल का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह तेल ठंडा होता है। अगर आप सर्दी जुकाम में भी इस तेल का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसे में आपकी तबयित और भी खराब हो सकती हैं।

Related News