27 APRSATURDAY2024 2:04:51 AM
Nari

खूबसूरत स्किन और बालों के लिए काफी हैं चुटकीभर केसर

  • Updated: 19 Jul, 2017 12:38 PM
खूबसूरत स्किन और बालों के लिए काफी हैं चुटकीभर केसर

खुशबू से भरपूर केसर का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा भी केसर का सेवन करने से स्वास्थ्य संबंधी कई प्रॉबल्म दूर होती है लेकिन स्किन के लिए केसर लाजवाब नुस्खा है। भले की यह महंगा हो लेकिन इसके फायदे अनेक है। जी हां, केसर से आप अपने बालों को खूबसूरत और त्वचा की रंगत निखार सकते है। आइए जानते है कैसे चुटकीभर केसर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। 

 


बेदाग त्वचा 

PunjabKesari

केसर में एंटीफंगल भरपूर होता है स्किन पर मौजूद पिंपल्स और दाग-धब्बों को दूर कर देता है। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे दिखाई देते है तो 5-6 तुलसी की पत्तियों में 2 चुटकी केसर मिला लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।

गोरी रंगत 

अगर आप अपने चेहरे की रंगत निखारने के लिए हर मुुमकिन कोशिश कर चुकी है तो केसर को अच्छी तरह मसकर उसमें 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो दें। 

मजबूत और खूबसूरत बाल 

हेयर ऑयल में चुटकीभर केसर मिलाकर गुनगुना कर लें और बाद में इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाकर मसाज करें।  अगले दिन बालों को धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें। इससे बाल मजबूत और खूबबूरत दिखाई देंगे। 

लाजवाब टोनर

गुलाबजल की बोतल में चुटकीभर केसर मिला लें। फिर इसे रोज चेहरे पर स्प्रे करें। इससे चेहरे पर ग्लो और वह फ्रैश दिखाई देगा। 

ड्राई स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो एक चौथाई कप पानी में चुटकीभर केसर और 2 चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे ड्राईनेस हट जाएगी। 


 

Related News