26 APRFRIDAY2024 11:54:02 AM
Nari

डाइट में शामिल करें ये आहार, शरीर में खून की कमी होगी पूरी

  • Updated: 23 Feb, 2017 04:57 PM
डाइट में शामिल करें ये आहार, शरीर में खून की कमी होगी पूरी

खून की कमी को दूर करने वाले फल: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने कामों में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें अपने खाने-पीने का ध्यान ही नहीं रहता, जिससे कि उनके शरीर को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर ठीक समय पर पोष्टिक भरपूर आहार ना लिया जाए तो बाद में शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां, बिल्कुल अगर आप अपने खाने-पीने में सही तरह से ध्यान नहीं देंगे तो ऐसे में शरीर में खून की कमी हो सकती हैं। खून की कमी होने पर शरीर ठीक तरह से काम करना बंद कर देता है और अंदरूनी कई तरह की समस्या पैदा होने लगती हैं। जैसे- कमजोरी, चक्कर आना और थकावट आदि।

 

अगर आपको भी ऐसी कोई समस्या है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आहारों के बारे में बताएंगे जिन्हें खाकर शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। 

 

1. अनार

अनार में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर इसका सेवन रोजाना नियमित रूप से किया जाए तो यह शरीर में खून की कमी को बहुत जल्दी पूरा करता है।

2. केला

केले में प्रोटीन, आयरन, और खनिज जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर में खून की पूरा करने में मदद करते हैं। 

3. चुकन्दर

चुकन्दर खून की कमी के लिए रामबाण इलाज है। रोजाना चुकंदर का सेवन बहुत जल्दी खून की कमी को पूरा कर सकता है। 

4. गाजर

गाजर का जूस पीकर भी शरीर में खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा गाजर आंखों की रोशनी को तेज करने में भी काफी कारगार है।

5.  टमाटर

टमाटर में आयरन की मात्रा अधिक रहती है। टमाटर का सूप या टमाटर खाने से खून की मात्रा शरीर में बढ़ती है।

Related News