26 APRFRIDAY2024 7:58:55 PM
Life Style

पहाड़ों के बीच बसे इस गांव में रहने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपए!

  • Updated: 12 May, 2017 12:54 PM
पहाड़ों के बीच बसे इस गांव में रहने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपए!

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): दुनियाभर में कई गांव हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते है। आज हम आपको एक एेसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां पर रहने के लिए 1.5 लाख रुपए मिलेंगे। हम बात कर रहे है इटली के लिग्यूरिया स्थित बॉरमिडा(Bormida) गांव की। दरअसल, इस गांव में कोई नहीं रहना चाहता। वहां के मेयर ने लगातार जनसंख्या में आ रहे गिरावट को देखते हुए यह घोषणा की है कि गांव में आकर रहने वाले परिवार को डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे।
PunjabKesari
बॉरमिडा गांव में 394 लोग रहते हैं। रोजगार न होने के कारण लोग इस गांव को छोड़ रहे हैं। वहीं, वहां के मेयर का कहना है कि यह जगह घोस्ट टाउन में न बदल जाए इसलिए मैं यहां लोगों को बसाना चाहता हूं। उन्होंने यह खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। ऑफर के अनुसार, गांव में रहने के लिए लोगों को केवल 880 रुपए साप्ताहिक देने होंगे लेकिन यह ऑफर साल के अंत तक खत्म हो जाएगी।
PunjabKesari
बाद में यहां प्रॉपर्टी का रेट कम कर दिया जाएगा। पहाड़ों के बीच स्थित इस गांव में चार रेस्टोरेंट, एक चर्च भी हैं।

Related News