इन दिनों हर तरफ बस राघव और परिणीति के शादी के ही चर्चे चल रहे हैं। वो राजस्थान के उदयपुर में रॉयल वेडिंग करेंगी। राजस्थान अपने विशाल महलों और पैलेस के लिए जाना जाता है। राजस्थान की हवा में भी रॉयल्टी की एक फील होती है और ये ही वजह है कि destination wedding करने वाले जोड़ो की पहली पसंद राजस्थान ही होता है। कई सारे बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सिलेब्रिटीज पहले भी राजस्थान में सात फेरे ले चुके हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में....
कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा
जब भी रॉयल वेडिंग की बात आती है शेहशाह कपल का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है, जब रॉयल वेडिंग की बात होती है। इस कपल ने इसी साल valentine week में यानी 7 फरवरी को jaisalmer सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की। इस दौरान यहां पर 100 से भी ज्यादा मेहमान आए थे, जिन्होंने रॉयल services का आनंद लिया और उन्हें राजस्थान का रॉयल खाना भी सर्व किया गया।

कैटरीना कैफ- विक्की कौशल
इस प्यारे से जोड़ो ने 9 दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बनवारा रिसॉर्ट में हुई है। इस कपल ने अपनी शादी के फंक्शन के लिए पूरे रिसॉर्ट को बुक किया था, जिसमें लगभग 1200 गेस्ट शामिल हुए थे।

प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस
प्रियंका निक ने भी अपनी शादी के लिए राजस्थान का खूबसूरत शहर जोधपुर को चुना था, जहां कपल जोधपुर के ताज उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीती रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे। राजस्थान की शादी में बॉलीवुड के साथ- साथ हॉलीवुड की कुछ सबसे मशहूर हस्तियों को भी देखा गया।

नील नितिन मुकेश - रुक्मिणी सहाय
एक फैमिली मीटिंग के जरिए मिले नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने कुछ महीने बाद ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। इन दोनों कपल ने भी उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा में सात फेरे लिए थे। फंक्शन 3 दिन तक चला जिसमें ज्यादातर उनके परिवार के लोग, करीबी और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां मौजूद थी।

कैटी पेरी - रसेल ब्रांड
हॉलीवुड कपल कैटी पेरी और रसेल ब्रांड भले ही अब एक साथ न हों लेकिन इस कपल ने भी राजस्थान में एक ड्रीम शादी जरूर की थी। दोनों ने सवाई माधोपुर में शानदार अमन-ए-खास रिसॉर्ट को चुनकर हिंदू रीती रिवाज से शादी रचाई थी। राजस्थान के खूबसूरत वेडिंग वेन्यू में हॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों की उपस्थिति भी देखी गई थी।

रवीना टंडन -अनिल थडानी
बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन ने उदयपुर के शिव निवास पैलेस, में अनिल थडानी से शादी की थी। कपल ने शादी के 17 साल खुशहाल तरीके से पूरे कर लिए हैं और रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी और पति अनिल थडानी की पुरानी तस्वीरें पोस्ट की थी।

श्रिया सरन- आंद्रेई कोसचीव
राजस्थान का बेहद खूबसूरत होटल है देवगढ़ महल और यहीं पर साउथ स्टार श्रिया और आंद्रेई से शादी की थी। इस दौरान यहां पर उनका परिवार और दोस्त में मौजूद थे। हालांकि उन्होंने खूब प्राइवेसी में 7 फेरे लिए थे।
