22 DECSUNDAY2024 10:21:57 PM
Nari

इस्लाम के लिए अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, बोलीं- यह आसान यात्रा नहीं है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Dec, 2020 04:09 PM
इस्लाम के लिए अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, बोलीं- यह आसान यात्रा नहीं है

'बिग बॉस 6' फेम सना खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सना खान ने सोशल मीडिया पर फैंस को जानकारी दी थी कि अब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर धर्म की राह पकड़ रही है। सना खान की इस खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया था। वहीं अब पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने भी एक्टिंग छोड़कर धर्म की तरफ जाने का फैसला किया है। 

PunjabKesari

सरहद पार से आई इस खबर से फैंस को एक बार फिर से झटका लगा है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस, माॅडल और होस्ट जैनब जमील ने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला किया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। जैनब ने लिखा, 'मैं गर्व के साथ घोषणा करती हूं कि मैं एक्टिंग और मॉडलिंग के रूप में अपना करियर छोड़ रही हूं, अल्लाह ने मुझे कुरान, हदीस का अनुयायी बनाने और हमारे दीन इस्लाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए चुना है।' 

 

जैनब ने आगे लिखा, 'अपने आध्यात्मिक विकास के लिए प्रतिबद्ध रहें। यह एक आसान यात्रा नहीं है। दैत्य इंतज़ार कर रहा है और आपको घेरने के लिए कोने में दुबका हुआ है। यदि आप इसके लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, तो धीरे-धीरे आप नीचे चले जाएंगे, अपनी दृष्टि खो देंगे और उन लोगों की तरह बात करना और व्यवहार करना शुरू कर देंगे जो दुनिया को बनाने वाले की परवाह नहीं करते हैं। सावधान हो जाएं।'

 

गौरतलब है कि इससे पहले सना खान ने भी सोशल मीडिया के जरिए इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, 'यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने 'शोबिज' (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।'

Related News