पूरी दुनिया को पता है कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने सेरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया है। शिल्पा ने यह खबर महाशिवरात्रि के दिन इंस्टाग्राम पर सबसे साझा की थी। लोगों ने तो बधाइयों की बहुत लंबी लाइन खड़ी करदी। इस दौरान शिल्पा ने भी बहुत सारे इंटरव्यू दिए। जिसमें उन्होंने बहुत सारे बयानों से अपने फैंस को अवगत करवाया। लेकिन उनपर खुद का ही एक ब्यान भारी पद गया। फिर क्या इस बात राइटर मेघना पंत ने उनकी क्लास ही लगा दी।
दरअसल, शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- मैंने 37 साल की उम्र में कभी मां बनने का विकल्प नहीं चुना। मैं हमेशा सही उम्र में मां बनना चाहती थी, लेकिन मुझे सही समय पर राज (पति )नहीं मिला। हर चीज के लिए एक समय होता है, और ऐसा ही मातृत्व के लिए भी होता है और चिकित्सकीय रूप से भी, महिलाओं को सही समय पर बच्चे होने चाहिए।
वहीं इस बात से मेघना कुछ सहमत नहीं थी। उन्होंने इस बात का जवाब ट्वीट के जरिए दिया। उन्होंने लिखा कि- माफ़ करो-शिल्पा लेकिन अब बहुत हुआ, मेरी पहली संतान 37 वर्ष की उम्र में हुआ था। दूसरी संतान 39 वर्ष की आयु में हुआ था। मेरे दोनों बच्चे स्वस्थ हुए और नार्मल डिलीवरी से हुए है। तो प्लीज यह बेवकूफी भरी बातें कहना बंद करें। यह गलत धारणा पैदा करता है कि एक मां बनने की उम्र होती है। हमारी ओवरीज़ की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। हमारी माइंडसेट की होती है।
वहीं इस बात पर और लोगों ने भी सहमति जताई है। उन्होंने भी अपने-अपने ट्वीट शेयर किए और मेघना का साथ दिया। भई इस बात पर तो मानों शिल्पा की क्लास ही लग गई हो।