07 DECSUNDAY2025 8:32:53 AM
Nari

​ 63 साल की उम्र में भी जादू चला रही  दुनिया की सबसे सुंदर महिला , ग्लैमरस लुक ने दी सबको मात

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Nov, 2025 02:14 PM
​ 63 साल की उम्र में भी जादू चला रही  दुनिया की सबसे सुंदर महिला , ग्लैमरस लुक ने दी सबको मात

 नारी डेस्क: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस डेमी मूर को पीपुल मैगज़ीन के 2025 एडिशन में “वर्ल्ड मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन” का खिताब मिला है। 63 साल की उम्र में भी डेमी की खूबसूरती और स्टाइल ने सबको हैरान कर दिया। उनके ग्लैमरस अंदाज़ और फिटनेस ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

स्टाइलिश गाउन में किया जलवा

डेमी मूर ने न्यूयॉर्क में लैंडमैन फिल्म के प्रीमियर और अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान काले रंग के लेस पैटर्न वाले ट्रांसपेरेंट गाउन में फोटोज़ शेयर कीं। उनका गाउन खासतौर पर Gucci ब्रांड द्वारा उनके बर्थडे के लिए डिजाइन किया गया था। फ्लोरल लेस पैटर्न, फुल स्लीव्स और स्कर्ट के फ्लोइंग डिजाइन ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया।

PunjabKesari

नेकलाइन और कटआउट ने बढ़ाया ड्रामा

गाउन में डीप नेकलाइन और बेल स्लीव्स पर जिगजैग कटआउट डिज़ाइन ने डेमी के लुक में बोल्डनेस और ड्रामा जोड़ दिया। लेस वाले गाउन ने उनके कर्व्स को बेहतरीन ढंग से फ्लॉन्ट किया और उनकी स्टाइल को परफेक्ट बनाया।

PunjabKesari

जूलरी और मेकअप से दिखाया परफेक्ट ग्लैम

डेमी ने अपने लुक को डायमंड स्टडेड स्टेटमेंट इयररिंग्स और मैचिंग रिंग के साथ कंप्लीट किया। न्यूड ग्लॉसी लिप्स और खुले बालों ने उनके ग्लैमरस लुक को और निखार दिया।

PunjabKesari

पार्टी लुक में भी छाया स्टाइल

प्रमुख इवेंट के बाद डेमी ने दोस्तों के साथ पार्टी में स्पेगेटी स्ट्रैप्स वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी। इसमें डीप नेकलाइन और बॉडी फिट डिज़ाइन उनके कर्व्स को परफेक्ट तरीके से हाईलाइट कर रहा था। उन्होंने हेयर, मेकअप और जूलरी में कोई बदलाव नहीं किया, फिर भी उनका लुक सबको आकर्षित कर गया।

PunjabKesari

डेमी मूर का ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज

63 साल की उम्र में डेमी मूर ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है। प्रीमियर और पार्टी दोनों ही मौके पर उनका स्टाइल, ग्लैम और फिटनेस सभी को हैरान कर गया। दोस्तों और फैन्स की नजरें सिर्फ उनके लुक पर ही टिकी रहीं।  

Related News