23 DECMONDAY2024 2:20:43 AM
Nari

सेलेब्स की तरह खूबसूरत और घनी पलकों के लिए यूं लगाएं Mascara, आंखें लगेंगी उभरी और बड़ी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 Feb, 2023 06:11 PM
सेलेब्स की तरह खूबसूरत और घनी पलकों के लिए यूं लगाएं Mascara, आंखें लगेंगी उभरी और बड़ी

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आईमेकअप का काफी महत्व होता है। इसके लिए आपको आईमेकअप करने के साथ मस्कारा लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आईलैश कर्लर

खूबसूरत पलकों के लिए पलकों पर मस्कारा एप्लाई करने से पहले आईलैश कर्लर की मदद से पलकों को कर्ल करें, फिर मस्कारा लगाएं।पलकों को कर्ल करने के लिए अपनी पलकों के नीचे कर्लर रखें और कम से कम 10-12 सेकेंड के लिए पलकों को दबाएं रखें।

PunjabKesari

 मस्कारा का रंग

आजकल बाजार में मस्कारे के कई खूबसूरत रंग मौजूद हैं, आप भी अलग-अलग रंगों के मस्कारे से आईकॉनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

ये है बेस्ट तरीका

हमेशा अच्छे ब्रान्ड के मस्कारे का इस्तेमाल करें। मस्कारा लगाते समय ध्यान रखें कि ब्रश पर ज्यादा मस्कारा ना लगा हो और ऊपर देखते हुए ब्रश से मस्कारा लगाएं।

PunjabKesari

निचली पलकों पर मस्कारा

अक्सर निचली पलकों पर मस्कारा लगाने में दिक्कत होती है। आंखों की निचली पलकों पर मस्कारा लगाने के लिए हमेशा छोटे और बारीक ब्रश का इस्तेमाल करें। अगर आप सेलेब्स जैसी लंबी और घनी पलकें चाहती हैं तो मस्कारे का दूसरा कोट लगाएं। 

PunjabKesari

कॉन्टेक्ट लेंस

अगर आप कॉन्टेक्ट लेंस पहनने वाली हैं तो हमेशा लेंस लगाने के बाद ही पलकों पर मस्कारा एप्लाई करना चाहिए।

बोल्ड आईज

अगर आप बोल्ड और बड़ी आंखें चाहती हैं तो मस्कारा को अक्सर आंखों के भातरी किनारों पर लगाएं। साथ ही घने पलकों के लिए मस्कारे के कम से कम 2 कोट लगाएं।

Related News