23 DECMONDAY2024 7:09:40 AM
Nari

तो इस वजह से बसंत वाले दिन पहनते हैं पीला रंग, जानिए धार्मिक महत्व

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Feb, 2024 06:05 PM
तो इस वजह से बसंत वाले दिन पहनते हैं पीला रंग, जानिए धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। इसी दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक यह पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी के दिन मनाई जाएगी। बसंत पंचमी वाले दिन पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं लेकिन आपने कभी सोचा है कि इस दिन पीला रंग ही क्यों पहना जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बसंत वाले दिन आखिर पीले कपड़े क्यों पहने जाते हैं। 

मां सरस्वती को बेहद प्रिय है पीला रंग 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पीला रंग मां सरस्वती को बहुत ही प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि बसंत वाले दिन पीला रंग पहनने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है और मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं। इसलिए बसंत पंचमी के खास अवसर पर पीला रंग ही इस्तेमाल होता है। 

PunjabKesari

ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक होता है पीला रंग 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पीले रंग को ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। इसी दिन से ठंड कम होती है और बसंत ऋतु शुरु होती है। ऐसे में माना जाता है कि बसंत वाले दिन पीले कपड़े पहनने से व्यक् ति की कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत बनती है। 

पीले चावल करें मां सरस्वती को अर्पित 

मां सरस्वती को पीले चावल भी बेहद ही प्रिय हैं ऐसे में इस दिन मीठे पीले चावल बनाकर मां सरस्वती की पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं। इसके बाद यह चावल लोगों में बांट दें। 

PunjabKesari

ऐसे करें मां की पूजा

. बसंत पंचमी वाले दिन नहा-धोकर पीले कपड़े पहनें। 

. इसके बाद इस दिन पीले रंग के फूल और अन्य पूजा सामग्री मां को अर्पित करें। 

PunjabKesari

. पूजा से पहले सरस्वती वंदना गाएं। 

. बच्चों को इस दिन आप शिक्षा से जुड़ी कोई सामग्री दें। 

 . पीले चीजें ग्रहण करनी इस दिन शुभ मानी जाती है। इसके अलावा जरुरतमंदों और गरीबों को भोजन भी करवाएं। 

Related News