29 APRMONDAY2024 4:35:09 PM
Nari

'मेरे जिंदा रहने के चांस सिर्फ 30% थे', कैंसर को लेकर सोनाली बेंद्रे का छलका दर्द

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 05 Mar, 2022 04:21 PM
'मेरे जिंदा रहने के चांस सिर्फ 30% थे', कैंसर को लेकर सोनाली बेंद्रे का छलका दर्द

90 दशक की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की जिंदगी में उस समय भूचाल आ गया जब उन्हें पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित है। यही नहीं डॉक्टर्स ने साफ कह दिया था कि उनके जिंदा रहने के चांस सिर्फ 30 प्रतिशत है। जब सोनाली को कैंसर होने की खबर आई थी तब उनके फैंस को गहरा झटका लगा था। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि सच में एक्ट्रेस को कैंसर हैं। सोचिए अगर फैंस का ये हाल था तो उस वक्त सोनाली की हालत कैसी होगी। एक इंटरव्यू में सोनाली ने बताया था कि उस वक्त उनके हालात कैसे थे।

पति जबरदस्ती न्यूयॉर्क इलाज के लिए लेकर गए

एक्ट्रेस के मुताबिक, इलाज के दौरान उनके पति गोल्डी और बेटे ने पूरा सपोर्ट किया था। इंटरव्यू के दौरान सोनाली ने कहा कि जब वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क पहुंचीं तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके बचने के सिर्फ 30 फीसदी ही चांसेस थे। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वो इलाज के लिए अमेरिका नहीं जाना चाहती थी और फ्लाइट में ही उनकी अपने पति के साथ खूब लड़ाई हुई। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

सोनाली बेंद्रे ने कहा- ''मैं इलाज के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थी. मेरे पति चाहते थे कि हम न्यूयॉर्क जाए. इसे लेकर मैंने फ्लाइट में उनसे लड़ाई की. मैंने उनसे कहा, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. यहां पर भी अच्छे डॉक्टर हैं. आप मुझे वहां पर क्यों लेकर जा रहे हैं? इसके बाद सब घर, परिवार छोड़कर लगेज पैक करके हम निकल गए. उस वक्त मैं नहीं समझ पा रही थी कि क्या हो रहा था.''

जब डॉक्टर्स ने सोनाली से कहा- आपके बचने की उम्मीद सिर्फ 30 फीसदी है

आगे उन्होंने बताया- ''हम न्यूयॉर्क पहुंचे और उसके दूसरे दिन डॉक्टर के पास गए. हमने डॉक्टर को जो टेस्ट की रिपोर्ट भेजी थी उसे डॉक्टर ने अच्छे से देखा और बोला, यह कैंसर का चौथा स्टेज है और आपके बचने की उम्मीद सिर्फ 30 फीसदी है. ये बात सुनकर मैं सन्न रह गई. इस दौरान मैं गोल्डी की तरफ मुड़ी और कहा- भगवान का शुक्र है जो आप मुझे यहां ले आए.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

उस वक्त सोनाली कैंसर की वजह खुद को मानने लगी थी। वो सोचने लगी थी कि उन्होंने ही कुछ गलत किया है जो उन्हें ऐसी बीमारी हुई। सोनाली ने कहा, ''सभी मुझसे बोलते थे कि तुम्हारी लाइफ स्टाइल ऐसी कभी नहीं रही. आपके साथ यह कैसे हो गया. उस दौरान मैं वास्तव में सोचने लगी थी कि मैंने लाइफ में कुछ गलत किया है इसलिए मेरे साथ यह सब हो रहा है. मैं न्यूयॉर्क में मनोचिकित्सक के पास गई. उस समय मेरे साथ क्या हो रहा था मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. मैं कभी भी निगेटिव नहीं रही हूं. मैं हमेशा से ही पॉजिटिव विचार वाली रही हूं. इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए मैं मनोचिकित्सक के पास गई थी.''

बता दें कि अब सोनाली बिल्कुल ठीक है और काम पर भी लौट गई है। हाल में ही वो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' के सेट पर भी दिखाई दी थी। कैंसर के इलाज के दौरान सोनाली को कई मुश्किल सिचुएशन से गुजरना पड़ा लेकिन वो हिम्मत नहीं हारी और डट कर हर परिस्थिति का सामना किया। 

Related News