22 DECSUNDAY2024 9:11:23 PM
Nari

Hair Color करवाने के बाद बाल हो जाते हैं ड्राई तो क्या करें?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 19 May, 2021 10:41 AM
Hair Color करवाने के बाद बाल हो जाते हैं ड्राई तो क्या करें?

फैशन के चक्कर में आजकल लड़कियों में हेयर कलर करवाने का चलन काफी बढ़ गया है। हेयरकलर करवाने के बाद आपका पूरा लुक ही बदल जाता है लेकिन कुछ समय बाद कलर उड़ जाता है और भद्दा दिखने लगता है। कुछ लड़कियों को शिकायत रहती है कि हेयर कलर के बाद उनके बाल रूखे-सूखे दिखने लगे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप हेयर कलर करवाने के बाद कुछ बातों को अनदेखा कर देती हैं।

हेयर कलर करवाने के बाद कुछ सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे... इससे आपका हेयर कलर भी लंबे समय तक टिका रहेगा और बाल भी खराब नहीं होंगे।

कलरिंग के बाद न करें शैंपू

ध्यान रखें कि बालों को कलर करवाया है तो 72 घंटे यानी 3 दिन तक शैंपू बिल्कुल ना करें। अगर बाल ऑयली या ग्रीजी हो जाएं तो ड्राई शैंपू लगाएं लेकिन एक्सपर्ट की सलाह से।

PunjabKesari

सूरज की किरणों से करें प्रोटेक्टेड

सूरज की हानिकारक किरणों से बालों को खासतौर पर बचाकर रखें क्योंकि इससे हेयर कलर जल्दी फेड हो जाता है। इसके लिए बाहर जाते समय बालों को स्कार्फ से कवर कर लें।

फिल्टर का पानी करें यूज

बाल धोने के लिए गर्म की बजाए ताजे पानी का यूज करें क्योंकि गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को डैमेज कर देता है, जिससे वो रूखे हो जाते हैं। हो सके तो बाल धोने के लिए फिल्टर वाला पानी लें।

PunjabKesari

हीटिंग प्रोडक्ट्स से दूरी

हॉट रोलर्स, ड्रायर जैसे बहुत ज्यादा हीटिंग प्रोडक्ट्स यूज करने से बचें। वहीं अगर स्विमिंग करने जा रही हैं तो बालों में नारियल तेल लगाएं, ताकि कलर खराब ना हो। आप चाहे तो बालों में वॉटर कैफ भी पहन सकती हैं।

स्पा करवाएं

अपने एक्सपर्ट के सलाह लेकर महीने में कम से कम 2 बार रेगुलर स्पा भी करवाती रहें। इससे कलर बालों के क्युटिकल में लॉक हो जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है।

कलर करवाने के बाद न बालों का भी रखें ध्यान...

- एक्सपर्ट से सलाह लेकर अच्छी क्लाविटी का कलर प्रिवैंट शैंपू यूज करें।
- कैमिकल्स युक्त कंडीशनर लगाने से भी बचें
- बालों में तेल लगाना है तो सिर्फ स्कैल्प पर लगाएं। कलर्ड वाले एरिया में तेल न लगाएं।
- आप घर का बना मास्क ही इस्तेमाल करें, ताकि बाल खराब ना हो।

PunjabKesari

हेयर कलर करवाने के बाद बाल रूखे हो जाते हैं तो क्या करें....

. हेयर कलर के बाद करीब 3 दिन तक शैंपू न करें। इसके बाद सल्फेट व अमोनिया फ्री शैंपू और कंडिशनर ही लगाएं।
. बालों में नियमित रूप से हेयर सीरम भी लगाएं।
. हफ्ते में 2 बार हल्के गुनगुने ऑलिव ऑयल से मसाज करें और बालों को रोजाना न धोएं।
. बालों को रगड़ें नहीं। बालों को धोने के लिए ठंडा पानी इस्तेमाल करें।

नेचुरल हेयर मास्क लगाएं

. बालों में घर का बना बनाना मास्क लगाएं। इसके लिए 2 केले को मैश करके उसमें शहद, एलोवेरा, दूध, अंडा, बादाम या नारियल तेल मिलाएं और बालों में लगाएं। 15 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धो लें।
. बालों का कलर बरकरार रखने के लिए आप एवोकाडो हेयर मास्क भी लगा सकती हैं।

Related News