बाॅलीवुड हो या हाॅलीवुड स्टार्स वे अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए भी पहचाने जाते हैं। फिर वो चाहे कोई इवेंट हो या अवाॅर्ड फंक्शन उनके कपड़ों से लेकर उनके फुटवेयर तक सुर्खियां बटौर लेते हैं। वहीं अगर बात करें फुटवियर की तो लुक अच्छा दिखाने का काम ड्रेस के अलावा फुटवियर भी करते हैं। लेकिन कई बार आप ऐसे फुटवियर चूज कर लेती हैं जो आपके लुक को तो बिगाड़ ही देता है साथ ही उसमें आप काफी असहज भी महसूस करती हैं। आपके पसंदीदा सेलेब्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। तो चलिए यहां हम आपको दिखाएंगे सेलेब्स के कुछ ऐसे अजीबोगरीब फुटवियर...
लेडी गागा ब्लैक कलर के अजीबोगरीब फुटवियर में काफी असहज दिखीं।
जेसिका सिम्पसन के अजीबोगरीब metallic shoes
रिहाना के rhinestoned slouchy boots
डैफने गिनीज sparkly purple shoes
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।