26 APRFRIDAY2024 8:38:00 PM
Nari

DIY और मॉडर्न स्टाइल वॉल क्लॉक डिजाइन्स (See Pics)

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 07 Jun, 2019 06:28 PM
DIY और मॉडर्न स्टाइल वॉल क्लॉक डिजाइन्स (See Pics)

घर की दीवारों को सजाने और समय देखने के लिए हम लोग मार्कीट में मिलने वाली मंहगी-महंगी वॉल क्लॉक लेकर आते हैं, जो न केवल समय बताने में मदद करती है बल्कि घर की साज-सजावट का भी हिस्सा मानी जाती हैं। मार्कीट वॉल क्लॉक के काफी डिजाइन्स तो है लेकिन इनका बजट भी काफी होता है जिस वजह से मध्यम वर्ग वाले लोग इन्हें खरीदने में असमर्थ होते हैं।

PunjabKesari

ऐसे में बेस्ट ऑप्शन है घर की पुरानी चीजों का रीयूज करके उनसे वॉल क्लॉक बनाई जाई, जिससे उनका सही यूज भी हो जाएगा और घर को अट्रेक्टिव लुक भी मिलेगा। 

PunjabKesari
चलिए आज हम आपको वॉल क्लॉक के आइडिया बताएंगे जिनमें से कुछ रीसाइक्लिंग तो कुछ मॉडर्न डिजाइन्स होंगे। इन वॉल क्लॉक को आप लिविंग रूम के साथ-साथ बेडरूम में भी लगवा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आज हम आपको कुछ मॉडर्न और DIY वॉल क्लॉक आइडिया देंगे, जिनसे कुछ टिप्स लेकर आप भी अपने घर की सुनी पड़ी दीवारों को खूबसूरत लुक दे सकते है।
PunjabKesari

PunjabKesari

आप फोटो फ्रेम की मदद से दीवार पर वॉल क्लॉक बनवा सकते हैं जो देखने में भी काफी अट्रेक्टिव लुक देती हैं। 

PunjabKesari

आप चाहे तो फोग या स्पून स्टाइल वॉल क्लॉक डिजाइन्स अपना घर की दीवारों पर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

पेपर फोम व वुडन की मदद से घर पर ही वॉल क्लॉक तैयार कर सकते है। 

PunjabKesari

मार्कीट में आपको पीकॉक स्टाइल में वॉल क्लॉक के काफी डिजाइन्स मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

पुराने स्पून व फोग की मदद से घर पर ही वॉल क्लॉक तैयार करके अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। 

PunjabKesari

मिरर स्टाइल वाली इस तरह की वॉल क्लॉक लिविंग रूम में लगी हुई काफी खूबसूरत लगती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

घर को रेट्रो लुक देने के लिए पुराने टायर के इस्तेमाल से यूं वॉक क्लॉक तैयार कर सकते हैं। 

PunjabKesari

वुडन वाली यह वॉक क्लॉक भी घर को क्लासिक लुक देगी। 

 

Related News