22 JANTHURSDAY2026 1:12:35 PM
Nari

विराट कोहली के एक लाइक ने बदल दी लड़की की किस्मत, अब रेड कार्पेट पर ढाया कहर

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 22 Jan, 2026 11:29 AM
विराट कोहली के एक लाइक ने बदल दी लड़की की किस्मत, अब रेड कार्पेट पर ढाया कहर

नारी डेस्क:  क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली का एक इंस्टाग्राम लाइक किसी की जिंदगी बदल सकता है, यह शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। 24 साल की एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। गलती से विराट ने उनकी फोटो लाइक कर दी, और इसके बाद अवनीत रातों-रात सुर्खियों में आ गईं। इस घटना के बाद उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी और कई ब्रांड्स ने उन्हें काम के ऑफर देना शुरू कर दिया। हालांकि विराट ने बाद में सफाई दी और मामला शांत हो गया, लेकिन लोग अभी भी अवनीत को विराट का नाम लेकर चिढ़ाते हैं।

अवनीत का स्टाइलिश लुक

हाल ही में अवनीत ELLE लिस्ट 2026 इवेंट में पहुंचीं। उन्होंने ब्लश पिंक रंग की छोटी मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था। फैंस उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके कपड़ों, मेकअप और विराट के नाम का जिक्र करते हुए ट्रोल भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

रेड कार्पेट पर छाई अवनीत

रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखने वाली अवनीत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई प्रोजेक्ट किए। अब वे अक्सर बड़े इवेंट्स में नजर आती हैं और उनका स्टाइल बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन को टक्कर देता है। उनकी ब्लश पिंक मिनी ड्रेस हल्के और शीयर फैब्रिक की थी, जो उनके शरीर पर खूबसूरत तरीके से ड्रेप हो रही थी। बॉडी हगिंग सिल्हूट उनके कर्व्स को शो कर रहा था, वहीं ड्रेस में प्लीट्स और रच्ड इफेक्ट इसे और भी स्टाइलिश बना रहे थे।

ये भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव विवाद में नया ट्विस्ट, खुशी मुखर्जी का शॉकिंग बयान,एक्ट्रेस बोलीं...

ड्रेस का डिजाइन

ड्रेस में ट्यूब टॉप के साथ वन-शोल्डर पैटर्न और दूसरे ओर नॉट डिजाइन था, जिससे फैब्रिक खूबसूरती से फॉल कर रहा था। वेस्ट पर कटआउट और मिनी स्कर्ट पर प्लीट्स के साथ ट्विस्टेड नॉट की डिजाइन ने लुक में टीज एलिमेंट जोड़ दिया।

एक्सेसरीज और स्टाइल

अवनीत ने अपने लुक को पूरी तरह मैचिंग एक्सेसरीज के साथ कम्प्लीट किया। उन्होंने पिंक कलर का Chanel का स्मॉल लेदर बैग कैरी किया और Alaïa की वाइट फिशनेट हील्स पहनकर कंट्रास्ट बनाया। उनके हाथों में ग्रे और पिंक शेड वाले ब्रेसलेट ने लुक को बैलेंस्ड बनाया।

मेकअप और हेयरस्टाइल

अवनीत का मेकअप पिंक टोन में था। उन्होंने पिंक ग्लॉसी लिप्स, ब्लश और आईशैडो का इस्तेमाल किया। हेयरस्टाइल मिडल पार्टीशन और हल्की वेवी स्टाइल में था, जिसे हाफ पिनअप किया गया था। इस तरह उनका पूरा लुक बिलकुल परफेक्ट लग रहा था।अवनीत के ग्लैमरस लुक के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और कमेंटर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ ने मजाक में लिखा, “विराट कोहली के एक लाइक से किसी का करियर बन सकता है।” किसी ने कहा, “क्या से क्या हो गया देखते देखते।” कुछ ने अवनीत की तुलना उर्वशी रौतेला से की। वहीं, कुछ ने उनके मेकअप और स्टाइल की आलोचना भी की। लेकिन उनकी तारीफ करने वाले भी कम नहीं हैं, जो चाहते हैं कि उन्हें नजर न लगे।

गलती से मिला विराट कोहली का लाइक अवनीत कौर की जिंदगी में बड़ा मोड़ लेकर आया। अब 24 साल की हसीना रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींच रही हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा लगातार बनी हुई है।  

Related News