
नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी और भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के बीच चल रहा विवाद अब और ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है। यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और दोनों तरफ से बयानबाजी तेज होती जा रही है। हाल ही में सूर्यकुमार यादव के एक फैन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने खुशी मुखर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके बाद अब खुशी मुखर्जी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह सूर्यकुमार यादव पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करेंगी।
क्या बोलीं खुशी मुखर्जी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुशी मुखर्जी ने पैपराजी से बातचीत में कहा, “अगर सूर्यकुमार यादव मेरे खिलाफ चल रहा मानहानि का केस हार जाते हैं, तो मैं उन पर 500 करोड़ रुपये का केस करूंगी।” खुशी ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव से उनकी दोस्ताना बातचीत हुई थी और इसमें कुछ भी गलत नहीं था। उन्होंने कहा कि कई लोग उनसे दोस्त की तरह चैट करते हैं, इसलिए इस बात को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाना चाहिए।
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
दरअसल, कुछ समय पहले खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें कई क्रिकेटर्स मैसेज करते हैं और उनमें सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। इस बयान के सामने आते ही मामला गरमा गया और सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। बाद में विवाद बढ़ने पर खुशी मुखर्जी ने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा कि उनसे गलती से यह बात निकल गई थी और उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका इरादा किसी की छवि खराब करने का नहीं था।
फिर क्यों हुआ केस?
खुशी के बयान के बाद सूर्यकुमार यादव के फैन फैजान अंसारी ने इसे क्रिकेटर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया और एक्ट्रेस पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर कर दिया। अब इसी मामले को लेकर खुशी मुखर्जी ने पलटवार किया है और 500 करोड़ के केस की बात कहकर विवाद को और हवा दे दी है। फिलहाल यह मामला कानूनी पचड़े में फंसा हुआ है और दोनों पक्षों की ओर से बयान आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि अदालत इस पूरे मामले में क्या फैसला सुनाती है।