26 APRFRIDAY2024 10:30:46 AM
Nari

सिर्फ फेस मास्क नहीं, इन 7 तरीकों से यूज करें चारकोल और पाएं ग्लोइंग स्किन

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 28 Aug, 2019 05:20 PM
सिर्फ फेस मास्क नहीं, इन 7 तरीकों से यूज करें चारकोल और पाएं ग्लोइंग स्किन

हमारा वातावरण बहुत प्रदूषित हो चूका है। हवा में गंदगी,धुल,मिट्टी और न जानें कितने बैक्टीरिया पहले से ही मौजूद है। इससे सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। त्वचा को मुहांसे,एक्ने,पिंपल्स और कालापन जैसी परेशानियां सहनी पड़ती है। घरेलू नुस्खा भी कई बार काम नहीं आता। इसलिए चारकोल को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। चलिए आपको चारकोल को सही रूप से इस्तेमाल करने के तरीके बताते है। 

 

चारकोल सोप

चारकोल सोप को आप रोज इस्तेमाल कर सकती है। नहाते वक़्त इस सोप का यूज़ करें। यह आपके शरीर पर आयल नहीं जमने देगा। चारकोल से  त्वचा ग्लोइंग और बेदाग हो जाती है। 

PunjabKesari

चारकोल फेशियल स्पंज

फेशियल बहुत प्रकार के होते है पर चारकोल फेशियल स्पंज के साथ आप अपनी स्किन पर पहली परत को निकाल कर चेहरे पर निखार ला सकती है। 

PunjabKesari

चारकोल बॉडी क्ले

चारकोल क्ले पूरी बॉडी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह गंदी परत को सोख लेता है और स्किन दमकना शुरू हो जाती है। 

चारकोल पोर स्ट्रिप

ब्लैकहेड से हर कोई परेशान होता है। इसे आसानी से निकालने के लिए इस स्ट्रिप का इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari


चारकोल टिश्यू से चेहरा पोंछें

मेकअप रिमूव करने के लिए आप चारकोल टिश्यू की मदद लें। वेट टिश्यू की जगह आप इन चारकोल टिश्यू का इस्तेमाल करें। 


चारकोल एक्टीवेटेड क्लींजर

लड़कें और लड़कियां दोनों इसका इस्तेमाल कर सकती है।यह बेसिक क्लीन्ज़र की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

चारकोल शैम्पू

बालों में सबसे ज्यादा गंदगी होती है। स्कैल्प पर चारकोल शैम्पू का इस्तेमाल करने से मौजूद गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाएगी। 

PunjabKesari

Related News