22 DECSUNDAY2024 5:39:19 PM
Nari

फैशन स्टेटमेंट के लिए पाॅपुलर उर्वशी रौतेला ने अब बाथरोब में कराया बेहद हाॅट फोटोशूट

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 19 May, 2021 06:52 PM
फैशन स्टेटमेंट के लिए पाॅपुलर उर्वशी रौतेला ने अब बाथरोब में कराया बेहद हाॅट फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बी टाउन में अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए खूब जानी जाती हैं। वे अकसर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश ड्रैसेज़ की फोटो शेयर करती रहती हैं। 

वहीं अब उर्वशी रौतेला ने बाथरोब में अपने शानदार अंदाज में फोटोशूट कराया है, जिसमें वह बेहद हाॅट और बोल्ड अवतार में  नज़र आ रही हैं। 



PunjabKesari
 

मजेदार फोटो और वीडियो के जरिए उर्वशी अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इससे पहले  उर्वशी अपने नए इंटरनेशवल सांग वर्साचे बेबी (VERSACE BABY) में पहनी बाॅडीकेन ड्रैस की वजह से लाईमलाईट में थी। जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है।

PunjabKesari
 

तो कुछ दिनों पहले उर्वशी अपने नए म्यूजिक एल्बम एक लड़की भीगी भागी सी को लेकर चर्चा में थीं, फैंस ने उनके इस गाने को बहुत पसंद किया था।


PunjabKesari
 

तो वहीं एक अवार्ड नाइट में उर्वशी ने शाईनर क्रिमसन शेड में रेड ड्रैस पहन सारी लाइलाइट लूट ली थी।  उर्वशी ने नेक फिशटेल बैकलेस गाउन पहना हुआ था, जिसमें वह अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती नज़र आईं। 


PunjabKesari

 

 

Related News