30 DECMONDAY2024 10:55:49 PM
Nari

Republic Day पर ट्राई करें ये यूनिक और ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 Jan, 2023 10:53 AM
Republic Day पर ट्राई करें ये यूनिक और ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन्स


देश का बड़ा पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियां ज्यादातर बच्चे कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको नेल्स डिजाइन के बारे में बता रहे हैं। ये डिजाइन आपको तो पसंद आएगी ही, जो भी आपके इन नाखूनों को देखेगा, वो हैरान हो जाएगा। ये लूक आप बहुत ही आसानी से पा सकती हैं। वैसे तो आपने चेहरे पर कई बार तिरंगा बनाया होगा, लेकिन इस बार आपने नाखूनों को बेहद आकर्षक डिजाइन देकर लोगों के बीच चमक सकते हैं। इस नेल्स डिजाइन को कैसे बनना है चलिए जानते हैं इसके बारे में...

ये नेल आर्ट बहुत ही आसान है। इसमें बेसिक वाईट नेलपेंट का इस्तेमाल किया गया और कोट करके तिरंगे रंग के स्ट्रोक्स लगाए गए हैं।

PunjabKesari

इस नेलआर्ट को बनाने के लिए स्पंज में नेलपेंट डैब कर लगाया है।

PunjabKesari

इस नेलपेंट को पहले गोलाई में लगा लें और फिर टूथपिक से उसमें डिटेलिंग कर दें।

PunjabKesari

अगर आपके पास नेलआर्ट किट है तो ये लुक भी आप बहुत आसानी से दे सकते हैं। इसके लिए आपको बेस कोट के बाद पेस्ट करना होगा।

इस नेलआर्ट को भी आप बहुत आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आपको तीनों रंगों को लगाना होगा और फिर पतले पिन वाले ब्रश से उसके ऊपर चक्र को डिजाइन करना होगा।

PunjabKesari

इस नेलआर्ट में थोड़ी डिटेलिंग वाला काम किया गया है, लेकिन अगर आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगें तो इस डिजाइन को भी आसानी से बना सकते हैं। इस डिजाइन को बनाने से आपके नेल्स बहुत सुंदर लगेंगे।

PunjabKesari

Related News