03 JANFRIDAY2025 11:58:05 PM
Nari

नहीं पड़ेगी Lipstick की जरूरत, होंठों को नेचुरली पिंक बना देंगे ये घरेलू नुस्खा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Dec, 2023 07:44 PM
नहीं पड़ेगी  Lipstick की जरूरत, होंठों को नेचुरली पिंक बना देंगे ये घरेलू नुस्खा

गुलाबी होंठ चेहरे की सुंदरता बढ़ाते हैं। होंठ जितने गुलाबी, मुस्कान उतनी ही कातिलाना होती है। हालांकि सर्दियों में ड्राई स्किन के साथ होंठों की नमी भी खो जाती है। होंठ काले हो जाते हैं और इसकी खूबसूरती कम हो जाती है। वहीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इनकी रंगत खराब होती है। ऐसे में आप उन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें...

चीनी, ऑलिव ऑयल और नींबू का मिश्रण

सबसे पहले आप एक कटोरी चम्मच चीनी लें और उसमें ऑलिव ऑयल और नींबू की कुछ बूंदें डालें। फिर रोजाना अपने होंठों पर मसाज करें। इसके बाद पानी से धो लें। इससे होंठों का कालापन दूर होता है और होंठ गुलाबी होते हैं।

PunjabKesari

एलोवेरा जेल
होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है।

गुलाब जल

गुलाब जल हाइपर पिंगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। कॉटन की मदद से अपने होंठों पर गुलाब जल लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें।

विटामिन ई कैप्सूल
अगर आप भी लिप्स पिंक करने के घरेलू उपाय खोज रही हैं तो विटामिन ई का उपयोग करें।  विटामिन ई कैप्सूल को होंठों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद टिश्यू पेपर से पोंछकर लिप बाम लगा लें।

PunjabKesari

जैतून तेल और शक्कर
1 चम्मच जैतून के तैल में, 1 चम्मच शक्कर मिलाकर रख लें और इस मिश्रण को होंठों पर कुछ देर तक मलें। 1 साफ कपड़े से पोंछकर नारियल का तेल या देशी घी होंठों पर लगाएं। ये प्रक्रिया हफ्ते में दो बार करें।

नारियल तेल
होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इस उपाय को नियमित रूप से लगाने से होंठों की रंगत साफ होती है।

PunjabKesari

Related News