06 JANMONDAY2025 1:10:16 AM
Nari

अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा बुद्धिमान है ये बच्चा, जानिए कौन है ये जीनियस लड़का

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 02 Dec, 2024 12:25 PM
अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा बुद्धिमान है ये बच्चा, जानिए कौन है ये जीनियस लड़का

नारी डेस्क: अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के बारे में तो सब जानते ही होंगे अब इस लिस्ट में कृष अरोड़ा का नाम भी शामिल कर लीजिए। इस 10 वर्षीय भारतीय-ब्रिटिश लड़के का दिमाग इन दोनों से भी ज्यादा तेज है। उसने 162 का आईक्यू स्कोर हासिल कर  दुनिया को चौंका दिया है, जो अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के अनुमानित आईक्यू से भी अधिक है।

PunjabKesari

आईक्यू के लिए मेन्सा-सुपरवाइज्ड टेस्ट दो सेक्शन में बंटा है। कैटेल III बी टेस्ट पर औसत स्कोर लगभग 100 है। 160 से ऊपर का कोई भी स्कोर जीनियस या असाधारण रूप से प्रतिभाशाली माना जाता है। कृष ने अपने अनुभव को लेकर कहा- "11-प्लस की परीक्षाएं बहुत आसान थी, प्राइमरी स्कूल बोरिंग है, मैं कुछ भी नहीं सीखता।  हम पूरे दिन केवल मल्टीप्लिकेशन और सेंटेंस लिखते हैं. मुझे अल्जेब्रा करना पसंद है."। 

PunjabKesari
यह प्रतिभाशाली बच्चा हाउंसलो, वेस्ट लंदन में रहता है। कृष को मेन्सा में प्रवेश मिल गया है, जो अत्यंत बुद्धिमान व्यक्तियों के लिए एक संस्था है। वह सितंबर में क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में भी प्रवेश लेने वाला है, जो ब्रिटेन का एक उच्च प्रतिष्ठित व्याकरण विद्यालय है। मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, कृष के माता-पिता मौली और निशाल दोनों ही पेशे से इंजीनियर हैं। कृष न केवल मैथ्स और चेस में माहिर हैं, बल्कि लगभग हर चीजों में उसकी गजब की पकड़ है, जो उन्हें अन्य बच्चों से अलग बनाता है।

PunjabKesari
आईक्यू के साथ- साथ कृष संगीत में भी माहिर है और एक पियानोवादक के रूप में उसे कई अवॉर्ड मिले हैं।  कृष को सिर्फ छह महीने में चार ग्रेड पूरा करने के लिए ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के 'हॉल ऑफ फेम' में भी शामिल किया गया है। कृष को खाली समय में क्रॉसवर्ड और पजल्स सॉल्व करना बेहद पसंद है. वहीं, यंग शेल्डन उनका पसंदीदा टीवी शो है. वह अगले साल बार्नेट में क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में पढ़ाई करेंगे, जो देश के टॉप स्टेट स्कूलों में से है। 
 

Related News