30 APRTUESDAY2024 8:01:44 PM
Nari

Face Wash करने का ये तरीका है बैस्ट

  • Updated: 05 Feb, 2017 05:42 PM
Face Wash करने का ये तरीका है बैस्ट

बेस्ट फेस वाश :  मुंह धोना यानि चेहरे को साफ करना, यह तो हर रोज सभी करते हैं। लेकिन क्या आप मुंह धोने का सही तरीका जानते हैं। कई लोग मुंह धोते समय ऐसी गलतियां करते हैं जो उन्हें नहीं चाहिए क्योंकि उससे चेहरे को काफी नुकसान पहुंचता है। इसलिए आज हम आपको मुंह धोने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आपका चेहरा भी साफ हो जाएगा और आपको कोई नुकसान भी नहीं पहुंचगा।  चेहरे के ये संकेत बताते हैं कि आपका फेसवॉश है खराब

 

1. गुनगुना पानी

जब भी आप मुंह धोए तो गर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें। अगर आप गर्म पानी से मुंह धोते हैं तो ऐसे में आपकी ड्राई होने लग जाती है, इसलिए गर्म पानी के बजाएं आप गुनगुने पानी से मुंह धोएं। 

 

2. मेकअप पहले साफ कर लें

अगर आपके चेहरे पर मेक-अप लगा हुआ है तो पहले उसे साफ कर लें। आप इसे कॉटन या किसी कपड़े से साफ कर सकते हैं। मेक-अप साफ करने के बाद ही मुंह धोएं।  इन होममेड फेसवॉश से करें चेहरा साफ और फिर देखें कमाल

 

3. मालिश करें

मुंह धोने से पहले भी सिर्फ पानी से मुंह साफ करें और उसके बाद क्लीनर से पूरे चेहरे पर मसाज करें। एक बार मुंह धोते समय करीब 30 सेकंड तक मसाज करनी चाहिए। साथ ही जहां ज्यादा ऑइल की दिक्कत है वहां थोड़ी ज्यादा मसाज करें।

 

4. हल्के हाथों से पोछे

मुंह धोने के बाद तौलिए से मुंह साफ कर लें, लेकिन आप धीरे-धीरे मुंह साफ करें। कभी तौलिए से चेहरे को रगड़े नहीं क्योंकि यह आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ने के खतरे को बढ़ा देता है।

 

5. मॉइस्चराइजर

मुंह साफ करने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन हमेशा सॉफ्ट और मॉइस्चराइज रहेगी।  Summer Special: कैसे चुनें अपने लिए परफैक्ट फेस वॉश

 

Related News