19 APRFRIDAY2024 3:08:09 AM
Nari

इन होममेड फेसवॉश से करें चेहरा साफ और फिर देखें कमाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Oct, 2017 11:47 AM
इन होममेड फेसवॉश से करें चेहरा साफ और फिर देखें कमाल

फेस वाश लगाने का तरीका : आजकल लोग चेहरे की गंदगी और धूल मिट्टी को साफ करने के लिए फेसवॉश और साबुन का इस्तेमाल करते है। केमिकल से बनी इन चाजों के कारण आपके चेहरे में एलर्जी और रूखापन जैसी समस्याएं हो जाती है। साबुन या फेसवॉश की बजाए चेहरे को इन 5 चीजों से धोए। चेहरा साफ भी हो जाएगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते है इन होममेड फेसवॉश के बारे में।

होममेड फेस वॉश से पाए ग्लोइंग स्किन (Homemade Face Wash)

शहद
चेहरा धोने से पहले शहद को 15 मिनट लगा कर पानी से धो लें।। इसमें पाएं जाने वाला हाइड्रेटेड आपकी स्किन के पोर्स को साफ करके उसे कोमल बनाए रखते हैं।

PunjabKesari, शहद इमेज, honey image

 नींबू का रस
साबुन की बजाए पानी में नींबू का रस मिला कर उससे चेहरे को धोएं। यह आपके चेहरे पर नेचुरल ब्लीच का काम करता है और गंदगी को आसानी से साफ करता है।

PunjabKesari, नींबू  इमेज, lemon image

 दही
नेचुरल मॉइश्चराइजर माने जाने वाली दही से आपकी चेहरे की सारी टेंनिंग दूर हो जाएगी। इसे 1 मिनट लगा कर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

PunjabKesari, दही  इमेज, curd image

ऑलिव ऑयल
रोजाना ऑलिव आयल को 15 मिनट चेहरे पर लगा कर धोने से गंदगी तो निकल ही जाती है साथ ही इससे त्वचा सॉफ्ट भी हो जाती है।

PunjabKesari, ऑलिव ऑयल इमेज

नारियल तेल
नारियल तेल का इस्तेमाल आप मेकअप साफ करने के लिए भी कर सकते है। यह नेचुरल क्लींजिंग आपकी स्किन को कोई हार्म नहीं करता हैं।

PunjabKesari, नारियल तेल इमेज, coconut oil image

 

 

Related News