27 APRSATURDAY2024 8:05:24 AM
Nari

शिशु के शरीर में लाल निशान को न लें हल्के में, हो सकता है Salmon Patch का संकेत

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 23 Mar, 2024 06:56 PM
शिशु के शरीर में लाल निशान को न लें हल्के में, हो सकता है Salmon Patch का संकेत

नवजात बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल होती है। कई बार उनके शरीर में छोटे- छोटे लाल रंग के निशान भी बने होते हैं। पैरेंट्स ऐसे निशानों को ये सोचकर अनदेखा करते हैं कि गर्मी के चलते रैशेज हो गए हैं। वैसे कुछ मामलों में ये आम निशान हो भी सकते हैं, लेकिन ये सैल्मन पैच भी हो सकते हैं। अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो ये बच्चे की ग्रोथ तक को प्रभावित कर सकते हैं।  आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से कि आखिर क्या होते हैं सैल्मन पैच?

क्या है सैल्मन पैच?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सैल्मन पैच एक तरह का गुलाबी, लाल या बैंगनी रंग के ब्लड वेसल्स का ग्रुप है। ये ज्यादातर शिशु के  गर्दन, सिर के पीछे, भौंहों के बीच, पलकों के ऊपर या फिर कई बार मुंह के आसपास भी पाए जाते हैं। वैसे तो ये निशान 2 साल के अंदर खुद ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो ये एक संकेत है कि मामला सीरियस है और डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

PunjabKesari

सैल्मन पैच के लक्षण

सैल्मन पैच शिशु के जन्म से लेकर 1 महीने बाद तक हो सकते हैं...

- सैल्मन पैच होने पर अपर लिप्स, माथे और गर्दन के पीछे के हिस्से में लाल या गुलाबी निशान देखने को मिलते हैं।

- अगर शिशु के रोते समय ये निशान हल्के लाल या फिर बैंगनी हो जाते हैं तो ये सैल्मन पैच हो सकता है।

- शिशु के उंगली दबाने पर अगर ये रंग बदलने लगता है तो भी ये उसी ओर इशारा करता है।

PunjabKesari

ऐसे हो सकता है सैल्मन पैच का इलाज

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूं तो सैल्मन पैच 18 महीने या 2 साल के अंदर खुद ही शरीर से चले जाते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर जरूरत होगी डॉक्टर्स से सलाह लेने की। डॉक्टर्स पलस्ड डाई लेजर थेरेपी का इस्तेमाल करके इन निशानों को हटाते हैं। इसके बाद शिशु की त्वचा साफ हो जाती है और निशान गायब हो जाते हैं। 

Related News