05 DECFRIDAY2025 7:55:41 PM
Nari

वह गंदी हरकतें करता रहा, मां चुपचाप देखती रही ... अपनी ही बेटियों का पिता ने किया रेप

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Jun, 2025 11:42 AM
वह गंदी हरकतें करता रहा, मां चुपचाप देखती रही ... अपनी ही बेटियों का पिता ने किया रेप

नारी डेस्क: माना जाता है बेटियां दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वाश अपने पिता पर ही करती हैं। वह अपने पिता के पास सबसे सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन अब इस कलयुगी दुनिया में किसी पर भी विश्वाश करना  पाप है। राजस्थान की जयपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा कि एक पिता अपने बच्चियों के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। 
 

यह भी पढ़ें:  पहली बार भगवान को मिला Guard Of Honour
 

यह कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था। हैरानी तो इस बात की है कि बच्चियाें की मां को इस बारे में पता था इसके बावजूद उसने चुप्पी साधे रखी।  सवाल यह है कि इन बच्चियों का क्या कसूर था? मां- बाप से इतना बड़ा धोखा मिलने के बाद अब वह कभी किसी पर विश्वाश नहीं कर पाएंगी। अगर अभी भी यह मामला सामने ना आता तो ना जाने इन मासूमों को और कितना कुछ झेलना पड़ता। 
 

यह भी पढ़ें:  भाई-बहन के साथ मौसी से मिलने जा रहे हैं भगवान जगन्नाथ
 

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के अनुसार एक सामाजिक संस्था द्वारा सूचना मिली कि अस्पताल में एक महिला अपनी बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण घटना के बारे में बताना चाहती है। दरअसल दोनों नाबालिग बच्चियों को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उनकी मां उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गई।मेडिकल जांच के दौरान दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पूछताछ पर महिला ने बताया कि उसकी 8 और 10 साल की बेटी के साथ उनका पिता  अश्लील हरकत करता था। वह सालों से बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था, लेकिन बदनामी के डर से बच्चियों के मां ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। 

Related News