05 NOVTUESDAY2024 1:31:08 PM
Nari

स्नैक्स में फटाफट बनाएं मसालेदार Grilled Pineapple, खाने वालों का एक से नहीं भरेगा मन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Jul, 2023 11:25 AM
स्नैक्स में फटाफट बनाएं मसालेदार Grilled Pineapple, खाने वालों का एक से नहीं भरेगा मन

हम सब ने ग्रिल्ड चिकन और vegetables तो खाएं ही हैं, लकिन क्या आपने कोई ग्रिल्ड फ्रूट खाया है? अगर नहीं तो यकिनन आपने कभी ग्रिल्ड पाइनएप्पल के बारे में भी नहीं सुना होगा। ये एक बहुत ही टेस्टी फ्यूजन डिश है जिसे हेल्दी स्नैक्स के रूप में खाया जा सकता है। ये बेहद ही मसालेदार होती हैऔर 15 मिनट में आसानी से तैयार भी हो जाती है। आइए आपको बताते हैं ये आसान सी रेसिपी...

PunjabKesari

 ग्रिल्ड पाइनएप्पल बनाने की सामग्री

पाइनएप्पल - 1
बोरबॉन व्हिस्की
ब्राउन शुगर


विधि

1. सबसे पहले एक पाइनएप्पल को बिना छिले भट्टी में अच्छी तरह से ग्रिल कर लें।
2.फिर कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।
3. अब चाकू की मदद से पाइनएप्पल के छिलके के उतारें।
4. पाइनएप्पल को गोल-गोल काटें और उनके ऊपर ब्राउन शुगर छिड़कें।
5. अब इन पाइनएप्पलस को तवे में गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेकें।
6. दूसरी तरफ एक पैन में बोरबॉन व्हिस्की और ब्राउन शुगर डालकर  गर्म करें ।
7. इस sauce को  पाइनएप्पल पर डालें। आपका  ग्रिल्ड पाइनएप्पल तैयार है।
8. आप इसके ग्रिल्ड चिकन के साथ खा सकते हैं या फिर स्नैक्स की तरह इसका मजा ले सकते हैं।
PunjabKesari

Related News