22 DECSUNDAY2024 9:53:53 PM
Nari

सेना बैंड की धुनों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, नौ क्विंटल फूलों से सजा दरबार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 May, 2022 12:19 PM
सेना बैंड की धुनों के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट, नौ क्विंटल फूलों से सजा दरबार

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिए गए।  ‘बम-बम भोले’ और ‘बाबा केदार की जय’ के उद्घोष के साथ वृष लग्न में सुबह 06.25 बजे विधि-विधान से विशेष पूजा-अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केदारनाथ मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया।

PunjabKesari

इस दौरान हजारों भक्तों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में पहला रूद्राभिषेक लोककल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुआ। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया था। सेना की मराठा रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ देश-विदेश से आए 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ ही धामी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर के कपाट खुलने के साक्षी बने।

PunjabKesari

कपाट खुलने की तैयारी तड़के 4.30 बजे से शुरू हो गई थी, पांच बजे से v के द्वार का पूजन शुरू हुआ, जिसके समाप्त होने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलते ही केदारनाथ भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से जागृत किया गया और बाबा का श्रृंगार दर्शन शुरू हुआ, जिसके बाद पहला रूद्राभिषेक प्रधानमंत्री के नाम से लोककल्याण के लिए किया गया।

PunjabKesari

मंदिर परिसर में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं के अलावा हेलीकॉप्टर एवं पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की बाबा केदार की कृपा जनमानस पर बनी रहे। तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। एक अन्य धाम बदरीना​थ के कपाट आठ मई को खुलेंगे।

 

Related News