08 JULTUESDAY2025 6:48:27 AM
Nari

बॉलीवुड दीवाज के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Jun, 2025 12:36 PM
बॉलीवुड दीवाज के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

गर्मियों में फैशनेबल और कूल दिखना हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ से बेहतर स्टाइल इंस्पिरेशन और कौन दे सकता है।  कई अभिनेत्रियां जैसे आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और सारा अली खान  अपने फैशन से बेहतरीन समर स्टाइल इंस्पिरेशन देती हैं। इनके आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडी होते हैं, बल्कि गर्मियों के लिहाज़ से बेहद आरामदायक भी रहते हैं। आइए जानते हैं कि ये बॉलीवुड डीवाज गर्मियों में किन लुक्स को चुनती हैं और आप उनसे क्या फैशन टिप्स ले सकती हैं।

PunjabKesari


फ्लोई मैक्सी ड्रेसेस: आलिया भट्ट का फेवरेट

आलिया भट्ट अक्सर गर्मियों में हल्के फैब्रिक की फ्लोरल और सॉलिड कलर की मैक्सी ड्रेसेस पहनती हैं। ये ड्रेसेस दिखने में बेहद एलिगेंट होती हैं और स्किन को हवा लगने देती हैं जिससे गर्मी में राहत मिलती है। आप भी ग्रीक स्टाइल मैक्सी ड्रेस या स्ट्रैपी स्पेगेटी ड्रेस ट्राय कर सकती हैं।

PunjabKesari
स्ट्रैपी संड्रेसेस : जान्हवी कपूर का स्टाइल

 जान्हवी कपूर को स्लीवलेस और स्ट्रैपी ड्रेस पहनना पसंद है, खासकर ब्राइट कलर और मिनिमल प्रिंट में। गर्मियों में ये आउटफिट्स बेहद आरामदायक होते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। आप इन्हें कैजुअल डे आउट या हॉलिडे के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari
व्हाइट शर्ट + डेनिम शॉर्ट्स: सारा अली खान का कूल लुक

 सारा अली खान का सिंपल लेकिन स्मार्ट लुक जैसे व्हाइट कॉटन शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स गर्मियों के लिए परफेक्ट है। ये लुक हर उम्र की लड़की के लिए सूटेबल है और इसे सनग्लासेज व स्लाइड सैंडल्स के साथ कंप्लीट किया जा सकता है।

PunjabKesari
अनन्या पांडे: फंकी और यंग लुक

शॉर्ट्स या जंपसूट के साथ सनग्लासेस और कैप से लुक को स्मार्ट बनाएं।  इसके लिए मिरर वर्क स्लिंग बैग के साथ कैजुअल स्टाइल अपनाएं।

PunjabKesari
इथनिक लुक के लिए कॉटन कुर्ती + पलाजो

बॉलीवुड डीवाज़ कभी-कभी समर सीज़न में इंडियन लुक भी कैरी करती हैं। कॉटन कुर्तियां हल्की, पसीना सोखने वाली और आरामदायक होती हैं। इन्हें आप  पलाज़ो, स्ट्रेट पैंट्स या स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।हल्के रंग जैसे- सफेद, पीच, पेस्टल ग्रीन, बेबी पिंक गर्मियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट्स और लाइट कलर :सभी का फेवरेट

गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट्स और पेस्टल शेड्स (जैसे लेमन येलो, लाइट ब्लू, लैवेंडर) बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद होती है। ये कलर्स सूरज की किरणों को कम आकर्षित करते हैं और देखने में भी ताजगी देते हैं।

PunjabKesari

एक्सेसरीज़ से लुक को बनाएं स्टाइलिश

सनग्लासेस, स्ट्रॉ हैट्स, मिनिमल ज्वेलरी और स्लीपर सैंडल्स गर्मियों के लुक को ट्रेंडी बनाते हैं। आलिया और जान्हवी अक्सर सिंपल ड्रेस को स्मार्ट बैग या स्कार्फ के साथ स्टाइल करती हैं।

Related News