13 DECFRIDAY2024 9:33:10 PM
Nari

करोड़ों के मालिक सुंशात चोरी-छिपे टपरी पर पीने जाते थे चाय, वीडियो हो रहा वायरल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 24 Jul, 2020 02:21 PM
करोड़ों के मालिक सुंशात चोरी-छिपे टपरी पर पीने जाते थे चाय, वीडियो हो रहा वायरल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी कई पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनको देखने के बाद पता चलता है कि सुशांत न सिर्फ एक सफल एक्टर थे बल्कि दरियादिल इंसान भी। यहीं बात फैंस को रह-रहकर परेशान कर रही हैं कि आखिर इतना खुशदिल व दरियादिल इंसान कैसे खुदकुशी जैसा कदम उठा सकता हैं? यहीं वजह है कि लगातार सोशल मीडिया उनके लिए सीबीआई जांच की मांग की जा रही हैं, कुछ स्टार्स मोमबत्ती-दीया जलाकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 

 

इसी बीच सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने को बाद आप भी कहेंगे कि सुशांत वाकई में डाउन टू अर्थ पर्सन थे। दरअसल, सुशांत भले ही करोड़ों कमाते थे लेकिन उनका लाइफस्टाइल काफी सादगी भरपूर था जिसका सबूत उनका यह वायरल वीडियो है। जी हां, इस वायरल वीडियो में सुशांत एक छोटी सी टपरी पर बैठ चाय की चुस्कियों का आनंद ले रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि यह वीडियो सर्दी के दिनों का है जिसमें सुशांत ब्लैक हुडी पहने नजर आ रहे हैं और छिप-छिपकर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। हालांकि विडियो बनाने के दौरान वे थोड़ी सी देर के लिए अपनी शक्ल दिखाते हैं। बाद में फिर से कैप पहन लेते हैं ताकि वहां कोई उन्हें पहचान न लें।

भई, यह पहला मौका नहीं हैं जब सुशांत को यूं सादगी भरे अंदाज में देखा गया हो बल्कि ऐसे कई मौके रहें है जब उनकी सादगी के साथ उनकी दरियादिली व फैंस के साथ उनका अच्छा व्यवहार सामने आया। कभी फैंस के साथ फोटो क्लीक करवाते हुए तो कभी बुजुर्ग अम्मा का आर्शिवाद लेते हुए, सुशांत ने लोगों को दिल जीता। 

PunjabKesari

इतना ही नहीं, सुशांत एक मस्तमौला और हंसमुख इंसान थे। वे हमेशा मस्ती के मूड़ में रहा करते थे। दोस्तों संग तो वह हमेशा मजाक के मूड में रहते थे जिसे देखने के बाद कभी नहीं लगा कि सुशांत भी डिप्रेशन का शिकार रहे होंगे। 

भई, सुशांत की इतनी सब वीडियो फिर से एक बार सोचने को मजबूर करती हैं कि इतना टेलेंटेड व खुश दिल इंसान कैसे मौत को गले लगा सकता हैं, यह बात सच में ना हजम होने वाली हैं? 
 

Related News