12 JANMONDAY2026 10:06:08 PM
Nari

10 साल से इस बीमारी की चौथी स्टेज से जूझ रही हैं कपिल शर्मा की 'भूरी', सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 15 May, 2021 02:10 PM
10 साल से इस बीमारी की चौथी स्टेज से जूझ रही हैं कपिल शर्मा की 'भूरी', सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

दुनिया का पाॅप्लुर काॅमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'  की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। दरअसल, दुनिया को हंसाने वाली भूरी अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद दुखी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी हैं। 
 

हाल ही में उन्होंने बताया कि वह बेरोजगार हैं और पिछले 10 साल से एक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसकी वह चौथी स्टेज पर हैं। सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने इसका जिक्र किया है।


PunjabKesari

उन्होंने बताया कि वह साल  2011 से एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से लड़ रही हैं, लेकिन कई साल से वो इसके स्टेज चार पर ही हैं। सुमोना ने लिखा है, मैंने किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म में इसके बारे में बात नहीं की है। लॉकडाउन मेरे लिए इमोशनली रूप से काफी कठिन है।
 

सुमोना ने कहा कि COVID-19 के कारण हुए लॉकडाउन में पिछले साल से वह बेरोजगार हैं। हालांकि सुमोना ने कहा है कि काम नहीं होने पर भी उनके पास पैसे की इतनी कमी नहीं है कि उनके खर्च न चल सकें।

PunjabKesari

सुमोना ने कहा कि  ये सारी बातें बताना मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन अगर ये पोस्ट किसी के चेहरे पर मुस्कान या किसी को प्रेरित कर सकती है तो मेरे लिए यह काफी होगा। हर कोई अपने जीवन में किसी ना किसी परेशानी से लड़ रहा होता है। जरूरी यह है कि प्यार, सद्भावना और दयालुता इंसान के व्यवहार से कहीं नहीं जानी चाहिए।

Related News