25 JUNTUESDAY2024 10:51:43 PM
Nari

OMG! Shilpa Shetty की ये 6 स्टाइलिश ड्रेस जीत लेंगी आपका दिल

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 Jun, 2024 03:13 PM
OMG! Shilpa Shetty की ये 6 स्टाइलिश ड्रेस जीत लेंगी आपका दिल

नारी डेस्क: शिल्पा शैट्टी कुंद्रा, बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस और कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। शिल्पा शैट्टी, 49 साल की हो गई हैं वो अलग बात है कि उन्हें देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वो 49 साल की हो गई है। पतली कमर दिखाकर वह शुरू से लोगों का दिल जीतती रही हैं। चलिए आपको शिल्पा की कुछ ड्रेसेज दिखाते हैं जिसमें उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला है।

1. टाइम्स फैशन वीक में शिल्पा शैट्टी गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर आई थी जिसके पल्लू पर मैचिंग फ्रील लगी थी। इसके साथ शिल्पा ने हाल्टर नेक ब्लाउज पहना था। शिल्पा का ये लुक काफी दिन ट्रेंड में रहा था।

2. ईद के मौके पर शिल्पा ने व्हाइट कलर का शरारा सूट पहना था। जिसके नेक पर गोल्डन ब्राउन कलर की जाली लगी थी। इसके साथ शिल्पा ने मैचिंग बकेट स्टाइल पर्स लिया था। मिनी बैग का तो इस समय बहुत ज्यादा ट्रैंड में हैं।

 

3. इंडिया गॉट टेलेंट के सेट पर शिल्पा ने एक शीशे वाला लहंगा पहना था। चलिए आपको ये ड्रेस भी दिखाते हैं। 

4. शिल्पा का ये यैलो फ्रील गाउन देखिए। गाउन में शिल्पा की लुक बहुत ही एलीगेंस लगती हैं। 

5. शिल्पा शैट्टी का ये हॉट पिंक लहंगा देखिए। शिल्पा ने गोपी वैद्य का डिजाइन किया लहंगा पहना था जिस पर हैवी कढ़ाई थी।

6. दीवाली बैश पर शिल्पा ने मैहरून कलर की लहंगा ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस पर गोल्डन वर्क था और इसे मनीष ने डिजाइन किया था। 

PunjabKesari

Related News