01 APRTUESDAY2025 12:00:57 PM
Nari

SS Rajamouli पर दोस्त ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, Suicide वीडियो में कहा- कभी नहीं सोचा था...

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 28 Feb, 2025 12:06 PM
SS Rajamouli पर दोस्त ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, Suicide वीडियो में कहा- कभी नहीं सोचा था...

नारी डेस्क: फिल्म निर्माता एसएस राजामौली इन दिनों एक गंभीर विवाद में फंसे हुए हैं। श्रीनिवास राव नामक एक शख्स ने उनके खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं। श्रीनिवास राव ने खुद को राजामौली का पुराना दोस्त बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राजामौली के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि राजामौली की वजह से वह आत्महत्या करने का सोच रहे थे।

34 साल की दोस्ती और एक गंभीर आरोप

श्रीनिवास राव का कहना है कि वह और राजामौली 34 साल से दोस्त हैं, लेकिन उनके बीच दरार तब आई जब दोनों एक ही महिला को लेकर आकर्षित हुए। श्रीनिवास का कहना है कि इस मामले की वजह से उनकी दोस्ती खतरे में पड़ गई। वीडियो में श्रीनिवास ने कहा, "मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। राजामौली वह शख्स हैं जिसकी वजह से मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SPIDER BABU (@spider_babuu)

श्रीनिवास राव ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी दोस्ती को बनाए रखने के लिए अपने करियर को खतरे में डाला। उन्होंने कहा, "हमने फिल्म यमाडोंगा तक एक साथ काम किया, लेकिन राजामौली ने एक महिला की वजह से मेरे करियर को खत्म कर दिया।" वह 2007 में बनी एक फिल्म का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने और राजामौली ने एक साथ काम किया था।

पुलिस से इंसाफ की अपील

श्रीनिवास राव ने कहा कि वह झूठ नहीं बोल रहे हैं। उनका दावा है कि अगर किसी को शक है तो उनका झूठ पकड़ने वाली मशीन से भी जांच करवाई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इस मामले की जांच की जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 

ये भी पढ़े: India में स्विमवियर पहनने से क्यों डरती हैं Sonakshi Sinha? कहा- 'पता नहीं कौन कहां से आकर'...

PunjabKesari

राजामौली की चुप्पी

इस मामले पर एसएस राजामौली और उनकी टीम की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एसएस राजामौली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े नाम हैं, जिनके द्वारा बनाई गई फिल्में हमेशा बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं। राजामौली फिलहाल अपनी नई फिल्म SSMB28 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं, हालांकि फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

PunjabKesari

यह मामला फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचाए हुए है, और अब देखना यह है कि इस पर एसएस राजामौली और श्रीनिवास राव के बीच का विवाद किस दिशा में जाता है।

Related News