
नारी डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। यह हादसा इतना गंभीर था कि एक्टर और उनका पूरा परिवार बुरी तरह से घायल हो गया है। लेकिन सबसे दुखद खबर यह है कि इस हादसे में शाइन टॉम चाको के पिता का मौके पर ही निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। शाइन टॉम चाको की कार तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के पलाकोट्टाई के पास एक लॉरी से टकरा गई। कार सामने से आ रही लॉरी से टकराई जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
कार की हालत देखकर पहचानना मुश्किल
हादसे के बाद गाड़ी की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे पहचानना भी मुश्किल था। कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। इस हादसे में एक्टर के साथ उनके माता-पिता, भाई और ड्राइवर भी मौजूद थे। इस हादसे में शाइन टॉम चाको के पिता, सिबी चाको (70 वर्ष), की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक्टर और उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को तुरंत धर्मपुरी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
एक्टर के भाई और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अभी तक हादसे की और जानकारी नहीं मिली
पुलिस और मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कब और कैसे हुई, इसका पूरा विवरण अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस हादसे से पहले शाइन टॉम चाको एक ड्रग्स केस को लेकर सुर्खियों में थे। कुछ दिन पहले एक्टर पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था।

एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की थी जहां से शाइन टॉम चाको भागते हुए पाए गए थे। उनका CCTV फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें लगभग चार घंटे तक पूछताछ के लिए बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। एक्टर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फैंस और इंडस्ट्री में दुख की लहर
शाइन टॉम चाको की इस दुर्घटना ने फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है। उनके परिवार की हालत चिंता का विषय बनी हुई है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।